Archive for June 14th, 2012

रिसर्च स्कॉलर्स को सुविवि की नई सौगात
पीजी स्टडीज की वेबसाइट का उद्घाटन उदयपुर। मोहनलाल सुखाडिया विश्व विद्यालय के पीजी स्टाडीज की नई वेबसाइट का उद्घाटन गुरुवार को कुलपति प्रो इन्द्र वर्द्धन त्रिवेदी ने किया। कुलपति ने एक कार्यक्रम में कम्प्यूटर की बोर्ड पर बटन दबा कर वेबसाइट को लांच किया।

एनएलसीपी कार्यों में गुणवत्ता व समय को प्राथमिकता दें : संधू
झील संरक्षण समिति ने की कार्य में तेजी की मांग उदयपुर। नगरीय विकास आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव जी. एस. संधू ने कहा कि एनएलसीपी के तहत चलाये जा रहे विभिन्न विकास कार्यों की समयबद्घ एवं गुणवत्तापूर्ण क्रियान्विति सुनिश्चित करें। उधर झील संरक्षण समिति ने संधू के नाम लिखे एक पत्र […]

विभागाध्यक्ष के भरोसे करेंगे प्रवेश प्रक्रिया पूरी
उदयपुर. जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ में निरस्त हुए आंदोलन के बाद अब प्रवेश प्रक्रिया ने जोर पकड़ लिया है। कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत ने गुरुवार को सभी विभागाध्यक्षों की बैठक ली एवं सभी अध्यक्षों को प्रवेश प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाने के निर्देश दिए।

कलश व प्रतिमा चोरी का पता नहीं लगने पर प्रदर्शन
उदयपुर। जैन मंदिर से कलश व प्रतिमा चोरी हुए तीन माह होने आए और चोरों का अब तक कोई सुराग नहीं लगने पर कुन्द कुन्द वीतराग समिति सहित अन्य जैन समाज के लोगों ने गुरुवार को गायरियावास क्षेत्र में रास्ता जाम किया।

प्रार्थना से उत्तम है ‘सेवा’
उदयपर। मेवाड़ पॉलिटेक्स के प्रबन्ध निदेशक बी.एच.बाफना ने कहा कि सेवा करना ईश्वर की प्रार्थना से भी उत्तम कार्य है। किसी भी कार्य में धन देने से ही सेवा नहीं होती है जब तक उसमें संवेदना व धैर्य का भाव निहित न हो।

थियेटर कार्यशाला 20 जून से
बॉलीवुड कलाकार सिखाएंगे बारीकियां उदयपुर। शहर में ख्यातनाम थियेटर कलाकार थियेटर की कार्यशाला में प्रतिभागियों को थियेटर की बारीकियां सिखाएंगे। कार्यशाला का आयोजन द मैनेजर्स, नादब्रह्म एवं कर्माश्रम के संयुक्त तत्वावधान में 20 जून से चित्रकूट नगर स्थित पीएफ ऑफिस के सामने पेसिफिक कॉलेज में किया जाएगा।

सिटी सेंटर पर शिविर में 77 रोगी लाभान्वित
उदयपुर. शहर के सुखाडिय़ा सर्कल के पास भोमविला स्थित गीतांजली हॉस्पिटल सिटी सेन्टर पर मंगलवार व बुधवार को निशुल्क किडनी, मूत्र व पथरी रोग शिविर लगाया गया। शिविर में 77 रोगी लाभान्वित हुए।
पाठक दीर्घा