Archive for December, 2012

जरूरत है भौतिक के साथ मानसिक लैब की
माइक्रोवाइटा पर शोध के लिए Udaipur. सोसायटी फॉर माइक्रोवाइटा रिसर्च एंड इन्टीग्रेटेड मेडिसिन (स्मरिम) की ओर से टेकरी-मादड़ी लिंक रोड स्थित कार्यालय में सोमवार को माइक्रोवाइटा दिवस मनाया गया। इस दिन 1986 को पहली बार प्रभात रंजन सरकार ने माइक्रोवाइटा (अणुजीवन) पर पहला व्याख्यान दिया था।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने देखा सिटी पैलेस
Udaipur. दो दिवसीय उदयपुर प्रवास पर आए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमनसिंह ने सोमवार सुबह बेटे एवं पुत्रवधू के साथ सिटी पैलेस संग्रहालय एवं दी फतहप्रकाश कन्वेशन हॉल स्थित क्रिस्टल गैलेरी का भ्रमण किया।

‘गेट टुगेदर – फोर एवर एंड एवर’
एमडीएस में हुई एल्युमिनी मीट Udaipur. एमडीएस सीनियर सैकेण्डरी स्कूल की सेक्टर-3 व प्रताप नगर स्थित में चार्टर एमडीएस एल्युमिनी मीट-2012 का आयोजन किया गया। इसमें 2009-2010 व 2010-2011 के पास- आऊट बेच के कुल 89 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

अम्बलीकल कोर्ड ब्लड में छिपा है असाध्य बीमारियों का इलाज
Udaipur. विज्ञान ने इतनी तरक्की कर ली है कि अब तक हम डिलीवरी के बाद मां-बच्चे को जोडऩे वाली जिस अम्बलीकल कोर्ड यानि नाल को फेंकते रहे है, वह अनेक असाध्य बीमारियों में जीवन रक्षक के रूप में साबित हुई है। इस कोर्ड में खून से संबंधित बीमारियों थैलीसीमिया, ल्यूकेमिया जैसी असाध्य बीमारियों का इलाज […]

डाटा एन्ट्री, फोन व मोबाईल रिपेयरिंग पाठ्यक्रम के लिए आवेदन मांगे
Udaipur. मानव संसाधन विकास मंत्रालय , भारत सरकार के तत्वावधान में विद्या भवन पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में संचालित कम्युनिटी डवलपमेन्ट थ्रू पॉलिटेक्निक (सी.डी.टी.पी. स्कीम) के तहत छह माही रोजगारोन्मुखी निशुल्क पाठ्यक्रम 8 जनवरी से प्रारम्भ होंगे।

तैलिक साहू समाज के शीतकालीन खेलकूद का समापन
Udaipur. श्री तैलिक साहू मेवाड बैठक सेवा समिति उदयपुर द्वारा आयोजित शीतकालीन खेलकूद का समापन हुआ। पुरस्का र वितरण समारोह हुमड़ भवन में हुआ। इसमें मेवाड़ कप विजेता मेवाड़ बैठक व उपविजेता भुवाणा बैठक के सभी खिलाडि़यों को नकद पुरस्कार व ट्राफी प्रदान की गई।

स्वाधीनता सेनानी चौबे का राजकीय सम्मान से अन्तिम संस्कार
Udaipur. वयोवृद्घ स्वाधीनता सेनानी जगन्नाथ प्रसाद चौबे का अंतिम संस्कार पूर्ण राजकीय सम्मान से सोमवार को उदयपुर के अशोकनगर स्थित मोक्ष धाम पर किया गया। उनकी पार्थिव देह को ज्येष्ठ पुत्र राजकुमार ने मुखाग्नि दी। चौबे का रविवार रात निधन हो गया था।

नववर्ष पर नहीं होगी झील किनारे आतिशबाजी
निषेधाज्ञा लागू Udaipur. उदयपुर शहर की विभिन्न झीलों के किनारें एवं झीलों के अन्दर नववर्ष के उपलक्ष्य में होटल, रिसोर्ट, इवेण्ट मेनेजमेन्ट तथा विभिन्न व्यक्तियों द्वारा आतिशबाजी की जाती है। झीलों को प्रदूषणमुक्त रखने के लिए जिला मजिस्ट्रेट ने आदेश जारी कर धारा 144 के विविध प्रावधान लागू कर दिये हैं।
पाठक दीर्घा