Archive for October 22nd, 2013

अशोक लेलैंड की ‘स्टाइल’ उदयपुर में लांच
Udaipur. उदयपुर में अशोक लेलैंड एवं निसान के संयुक्त उपक्रम में बनी एमपीवी (मल्टी परपज व्हींकल) स्टाइल उदयपुर में मंगलवार को लांच की गई। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सामूहिक परिवहन, होटल शटल, टैक्सी सेवा, एम्बुलेंस, कूरियर, इंटरसिटी एवं इंट्रासिटी ट्रेवल के तौर पर यह आदर्श वाहन साबित होगा।

दूधतलाई पर पर्यटकों को अब मिलेगी राहत
लगाए लोहे के गेट Udaipur. फतहसागर की तर्ज पर दूधतलाई पर भी वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए लोहे के गेट लगा दिए गए हैं। बड़ी पाल एवं जलबुर्ज जाने वाले छोर पर नगर निगम की ओर से ये गेट लगाए गए हैं। इससे पूरा क्षेत्र खुला खुला दिखने लगा है।

‘धोखा करती रही हैं भर्ती के नाम पर सभी सरकारें’
सफाईकर्मियों ने जताया आक्रोश Udaipur. स्थानीय निकायों में सफाई कर्मचारियों की भर्ती को लेकर दस वर्षों से लगातार सरकारें सफाईकर्मियों के साथ भर्ती के नाम पर धोखाधड़ी कर रही है। 17 वर्ष बाद भर्ती की प्रक्रिया शुरू हुई, लेकिन आचार संहिता से फिर रोक लग गई, जिससे आवेदक सफाईकर्मियों को भारी आघात लगा है।

चुनाव या दिवाली! सड़कें तो सुधरना शुरू हुईं
Udaipur. देर से ही सही, चाहे चुनाव या दिवाली, किसी भी कारण से लेकिन नगर निगम को शहरवासियों की सुध तो आई। सड़कों की मरम्मत का काम शुरू हो गया। हालांकि इस बार पेवर सड़कों के बजाय बड़ी बड़ी गिट्टियां डाली जा रही हैं।

‘मोदी’ सभा की तैयारियां जोरों पर
युवा मोर्चा के राष्ट्रींय अध्यक्ष ठाकुर पहुंचे उदयपुर Udaipur. शनिवार को शहर के भंडारी दर्शक मंडप में प्रस्ताुवित जनजाति सम्मेलन एवं प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेन्द्र मोदी की सभा के लिए भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता तन-मन-धन से जुटे हैं। गांधी ग्राउंड में भी तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं। युवा मोर्चा के राष्ट्री य […]

त्याग के बिना निर्वाण नहीं
फतहनगर. त्यागमय जीवन से मुकित के द्वार खुलते हैं। त्याग के बिना निर्वाण नहीं होता। उकत विचार मेवाड़ प्रवर्तक महाश्रमण मदनमुनि ने मंगलवार को घासा स्थित महावीर भवन में उप प्रवर्तनी दिवंगत महासती कौशल्या के देवलोक गमन पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में व्यक्त किए।

सुदूर आदिवासी क्षेत्रों से भी आ सकेंगी छात्राएं
गुरु नानक गर्ल्सा कॉलेज में नई बस का लोकार्पण Udaipur. गुरु नानक कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आदिवासी ग्रामीण क्षेत्र की सुदूर से आने वाली छात्राओं की सुविधा हेतु नई बस का लोकार्पण संस्थान के पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह लिखारी एवं पूर्व सचिव के. एस. गिल ने किया।
पाठक दीर्घा