Archive for December 14th, 2014

सरकार की नाकामियां बताएं जनता को : रावत
प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त पदाधिकारियों का अभिनंदन समारोह पंचायतीराज चुनाव की तैयारियां उदयपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी में नवनियुक्त पदाधिकरियों का अभिनंदन समारोह एवं पंचायतीराज सम्मेलन रविवार को सुविवि ऑडिटोरियम में देहात एवं शहर जिला कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में हुआ।

शहर के विकास में लाभ लेंगे वरिष्ठजनों के अनुभवों का : द्विवेदी
उदयपुर। नगर निगम उप महापौर लोकेश द्विवेदी ने कहा कि शहर के चहुंमुखी विकास हेतु जहंा भी आवश्यकता महसूस होगी,वहंा शहर के वरिष्ठजनों के अनुभवों का लाभ लिया जाएगा।

डबोक हवाई अड्डे पर राज्यपाल का स्वागत
उदयपुर। राज्यपाल कल्याण सिंह के रविवार सुबह राजकीय वायुयान से हवाई अड्डा पहुंचने पर वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने अगवानी की।

सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजन 15 को
प्रभारी मंत्री कटारिया करेंगे प्रदर्शनी का उद्घाटन एवं पुस्तिका का विमोचन उदयपुर। वर्तमान राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सोमवार को जिला मुख्यालय पर विविध कार्यक्रम होंगे। प्रभारी व गृह मंत्री गुलाबचंद कटारिया सूचना केन्द्र में शाम को प्रदर्शनी का उद्घाटन कर ’उदयपुर जिला दर्शन पुस्तिका’ का विमोचन करेंगे ।

मुख्यमंत्री वसुन्धरा व पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत आज जिले की यात्रा पर
उदयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे एवं पूर्व मुख्यजमंत्री अशोक गहलोत दोनों सोमवार को जिले की यात्रा पर रहेंगे। वसुंधरा लसाडि़या के विभिन्न उद्घाटन व शिलान्यास कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी वहीं गहलोत जोधपुर से निजी कार से यहां पहुंचेंगे जहां शाम को निजी विवाह समारोह में हिस्साह लेकर रात को रवाना होंगे।

दो दिन के शिविर में लाभ लिया प्राणायाम का
उदयपुर। लायन्स कलब नीलांजना एवं लायन्स क्लब मेवाड़ गौरव द्वारा गोवर्धनसागर पाल पर आयोजित दो दिवसीय योगा शिविर का आज समापन हुआ जिसमें डॉ. रेखा जैन ने शिविरार्थियों को योग क्रियाओं एवं उनसे होने वाले लाभों के बारे में विस्तार से बताया।
पाठक दीर्घा