Archive for November 12th, 2017

बजाज व राउण्ड टेबल इण्डिया : कक्षाकक्षों का भूमि पूजन
उदयपुर। राउण्ड टेबल इण्डिया द्वारा देवास में राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद द्वारा संचालित फूलचंद आदर्श विद्यालय में फ्रीडम थू्र एज्यूकेशन के जरिये बनने वाले कक्षाकक्षों का निर्माण बजाज के सहयोग से किया जाएगा। जिसकी नींव आज नींव आज रखी गयी।

अन्तर्मना प्रसन्न सागर महाराज को मिला पुरूस्कार
इण्डिया बुक ऑफ रिकार्ड की ओर से आयोजित समारोह उदयपुर। इण्डिया बुक ऑफ रिकार्ड की ओर से नई दिल्ली के सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में आज आयोजित हुए एक भव्य समारोह में दिगम्बर जैन मुनि अन्तर्मना प्रसन्न सागर महाराज उनके सानिध्य में बने विश्व रिकॅार्ड सहित अनेक रिकाॅर्ड पर सम्मानित किया गया।

लक्ष्मीलाल चण्डालिया की देह आरएनटी को दान
उदयपुर। समाज सेवी एवं लायन्स क्लब लेकसिटी,महावीर इन्टरनेशनल एवं विज्ञान समिति के वरिष्ठ सदस्य 76 वर्षीय लक्ष्मीलाल चण्डालिया की देह को आज उनके परिजनों ने 500 से अधिक लोगों की मौजूदगी में आरनटी मेडीकल काॅलेज को दान की। मेडीकल काॅलेज को इस वर्ष की यह 11 वीं देह प्राप्त हुई है।

पीआईएचएम में क्रिकेट स्पर्धा का समापन
उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय के पेसिफिक होटल प्रबंधन संस्थान की तरफ से आयोजित पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन पेसिफिक मैदान में हुआ। समापन पर मुख्य अतिथि महिमा बिरला निदेशक पेसिफिक कॉलेज ऑफ मैनेजमेन्ट, खेल शंकर व्यास निदेशक फिजिकल कॉलेज ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
पाठक दीर्घा