Archive for November, 2018

रेम्प पर दिखा फैशन का जलवा
उड़ीसा का शुभम मिस्टर एवं याशा मिस माडल आफ इंडिया उदयपुर। एपेक्स एएमआई संस्था की ओर से आयोजित की जा रही मिस्टर एण्ड मिस माडल आफ इंडिया के टेलेन्ट राउण्ड के साथ ही मिसेज ब्यूटी आॅफ राजस्थान के सीजन-2 का ग्रान्ड फिनाले सौ फीट रोड़़ स्थित अशोका ग्रीन में आयोजित किया गया।

डीपीएस की अदविका राष्ट्रीय शतरंज में द्वितीय
उदयपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर की कक्षा दुसरी की छात्रा कुमारी अद्Second in the national chess post of DPSविका सरूपरिया ने मास्टर चैस एकेडमी हैदराबाद (तेलंगाना) द्वारा आयोजित अन्डर-7 बिलो 1500 नरीन अंतर्राष्ट्रीय फाइड रेटेड चैस टुर्नामेंट में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं शहर को गौरवान्वित किया।

बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन हेतु दिए एक लाख रुपए
उदयपुर। ऐश्वर्या एज्यूकेशन संस्थान द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन हेतु ओरियन्टल बैंक आफ कामर्स की पूर्व सीनियर मेनेजर ललिता पुरोहित को सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरूप उन्हें एक लाख रूपए प्रदान किये गये।

मिराज रिटेलस को मिला बिजनेस एक्सीलेन्स अवार्ड्स
उदयपुर। प्रमुख ओद्योगिक समूह मिराज ग्रुप की अग्रणी इकाई मिराज रिटेलस को एबीपी बिजनेस एक्सीलेन्स अवार्ड्स 2018 के चौथे संस्करण में “रिटेल बिजनेस में उत्कृष्टता”पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

आरसीए में शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम
उदयपुर। राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय के वनस्पति शास्त्र विभाग की स्नात्तकोत्तर छात्राओं को गुरुवार को राजस्थान कृषि महाविद्यालय के विभिन्न विभागों में शैक्षणिक भ्रमण के लिए ले जाया गया।

उदयपुर के दो कूडो खिलाड़ियों ने जीता अक्षय कुमार अवार्ड
उदयपुर। कूडो राष्ट्रीय मुख्यालय मुंबई द्वारा चयनित राजस्थान के बेस्ट फाइटर्स एवं चेम्पियन राज एकेडमी के कूडो लड़ाके सेन्साए जगपालसिंह राठौड़ एवं सेम्पाए शुभबाला राधास्वामी को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया।

स्नेह मिलन में गूंजे गीतों के सुर
उदयपुर। सृजन द स्पार्क का स्नेहमिलन समारोह भुवाणा सिथत लोट्स गार्डन में आयोजित किया गया। जिसमें रंगारंग संास्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। समारोह के मुख्य अतिथि डीआईजी पुलिस प्रसन्नकुमार खमसेरा थे।

मतदान हेतु प्रेरित करने हेतु लायंस के 16 क्लबों ने किया नुक्कड़ नाटक
उदयपुर। शहर जिला प्रशासन, उदयपुर के 16 लायंस क्लब, उदयपुर जिला वैश्य फेडरेशन व स्टेनवर्ड स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में आज शाम को आयड़ पुलिया चैराहे पर बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटिका तथा मानव श्रृंखला बनाकर मतदान जागरूकता कार्यक्रम किया गया।
पाठक दीर्घा