Tag: udaipur fashion show

इंडिया फैशन फेस्टिवल में 120 मॉडलों ने दिखाई फैशन की झलक
डीजीवीएस एण्ड क्रियेशन के संयुक्त तत्वावधान में उदयपुर। सौ फीट रोड़ स्थित अशोका पैलेस में डीजीवीएस एण्ड क्रियेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इंडिया फैशन फेस्टिवल में आज देश भर से आये मॉडलों ने विभिन्न परिधानों में फैशन की झलक दिखाई तो उपस्थित दर्शकों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया।

नन्हीं बालिकाओं के कैट वॉक ने किया अचंभित
मिस्टर एण्ड मिस व किड्स फैशन शो में प्रस्तुतियों पर दर्शको ने दांतो तले अंगुलिया दबाई उदयपुर। रेम्प पर जब नन्हीं-नन्हीं परियों एवं युवक-युवतियों ने पैरों को थिरकाते कैट वॉक किया तो दर्शकों ने तालियों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया।
पाठक दीर्घा