इन्टरनेशनल आर्गेनाइजिंग कमेटी ने किया पेसिफिक यूनिवर्सिटी का निरीक्षण व मूल्यांकन
udaipur. निरन्तर उन्नति व सफलताओ की ओर अग्रसर राजस्थान की अग्रणी पेसिफिक यूनिवर्सिटी का इंटरनेशनल एक्रीडिशन आर्गेनाइजेशन के प्रतिनिधियों ने निरीक्षण कर मूल्यांकन किया। पेसिफिक ने अपने कोर्सेस को अंतरराष्ट्रीय मान्यता के लिए आईएओ में नामांकन किया था। इसी के तहत यह निरीक्षण किया गया।
यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार शरद कोठारी ने बताया कि आईएओ की निरीक्षण कमेटी में यहां पहुंचे एशिया क्षेत्र के वाइस प्रेसीडेन्ट प्रवेश भादविया ने यूनिवर्सिटी के विभिन्न संस्था प्रधानों से मुलाकात कर विभिन्न विभागों की जानकारी ली। भादविया ने संस्था के कार्यों के प्रति संतुष्टि जताते हुए यूनिवर्सिटी के अब तक के कार्यों की सराहना की।
पाहेर सचिव राहुल अग्रवाल ने कमेटी से आए प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए निष्पक्ष मूल्यांकन का आग्रह किया तथा पेसिफिक यूनिवर्सिटी को शीघ्र ही ग्लोबल स्तरीय यूनिवर्सिटी बनाने के लिए आश्वस्त किया। पेसिफिक यूनिवर्सिटी के प्रो. प्रेसीडेन्ट बी.पी. शर्मा ने आगामी वर्ष मे बौद्धिक सम्पदा व विकास पर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के सेमिनार का आयोजन आईएओ के साथ करने का प्रस्ताव रखा है जिससे आईएओ द्धारा पेसिफिक यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों व शिक्षकों का डवलपमेन्ट हेतु फॉरेन एक्सचेन्ज प्रोग्राम सम्भव हो सकेगा।
रजिस्ट्रार कोठारी ने संस्था के सारे रिकार्ड व सम्पूर्ण संस्था की गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि पेसिफिक यूनिवर्सिटी मे वर्तमान उपस्थित सभी छात्रों के अधिकाधिक सम्भव रोजगार हेतु पूर्ण प्रयास किये जा रहे है। साथ ही आईएओ की मान्यता मिलने के पश्चात् छात्रों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोजगार के विभिन्न अवसर उपलब्ध हो सकेंगे। निरीक्षण व मूल्यांपकन में समन्वय का कार्य पेसिफिक पीजीडीएम के निदेशक प्रो. के. के. दवे ने किया। इस दौरान प्रो. आर. के. एरन, प्रो. के. के. छाबडा, व डॉ. पारूल माथुर आदि उपस्थित थे।
वाइस प्रेसीडेंट प्रवेश भादविया ने बताया कि पेसिफिक यूनिवर्सिटी स्थापना के कुछ वर्षों में ही तेज गति से आगे बढ़ रही है। कार्यों को सुचारू तरीके से निष्पांदित करने के लिए मैं यूनिवर्सिटी मैनेजमेन्ट को बधाई देता हूँ। यहां आधारभूत निर्माण के लिए विश्वेस्तरीय सुविधाओं से युक्त क्लास रूम व सेमिनार हॉल हैं। होटल मैनेजमेन्ट, डेन्टल कॉलेज, मैनेजमेन्ट, इंजीनियरिंग व फार्मेसी इत्यादि विभागों से युक्त राजस्थान में ऐसी संस्थाओं को आईएओ से मान्यता मिलने पर वे ओर अधिक ऊंचाइयों की ओर अग्रसर हो सकेंगी। मैं आईएओ प्रतिनिधि के तौर पर पेसिफिक यूनिवर्सिटी को उच्चस्तरीय रैंकिंग के लिए पुरजोर सिफारिश करूंगा।