443 मरीजों की जांच, 7 नये कैंसर रोगी चिह्नित
कैंसर जागरूकता अभियान
उदयपुर। नारीत्व सेवा संस्थान एवं लायन्स क्लब उदयपुर के साझे में आज पारस महल होटल के सामने स्थित गुजराती भवन में कैंसर जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 443 कैंसर रोगियों की जांच निशुल्क की गई।
शिविर में 7 नये कैंसर रोगी चिन्हित किये गये जिनका आगे सम्पूर्ण खर्चा लायन्स क्लब उदयपुर एवं नारीत्व सेवा संस्थान द्वारा उठाया जाएगा। शिविर में मरीजों को दोनों संस्थाओं की ओर से करीब डेढ़ लाख रुपए की दवाएं निशुल्क दी गई। जनता को कैंसर के प्रति जागरूक करने की दृष्टि से एक समारोह आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल के वाईस चांसलर डॉ. डी.पी. अग्रवाल थे। इस अवसर पर अग्रवाल ने कहा कि कैंसर का नाम नाम सुनते ही या कैंसर होने की संभावना का पता चलते ही मरीज एवं उसके परिवारजन भयग्रस्त हो जाते है, लेकिन विज्ञान की प्रगति व चिकित्सकीय क्षैत्र में कैंसर का ईलाज अब संभव हुआ है। कैंसर को लेकर लोगों की धारणा गलत हैं कि कैंसर होने का अर्थ मृत्यु निश्चित हैं लेकिन कैंसर का समय रहते ईलाज किये जाने से इससे बचा जा सकता हैं।
उन्होनें कहा कि महिलाओं में होने वाले कैंसर पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महिलाओं को स्तन कैंसर, बच्चेदानी मे गर्भाशय, अण्डाशय में कैंसर होना काफी आम बात हो गई हैं। इस प्रकार के कैंसर होने का मुख्य कारण भारतीय महिलाओं का शर्म करना, संकोच करना एवं अज्ञानता होने की वजह हैं। उन्होनें महिलाओं मे होने वाले विभिन्न कैंसर के लक्षण एवं ईलाज के बारे मे जानकारी दी। उन्होनें बताया कि भारत में प्रतिवर्ष कैंसर के करीब 1 लाख 75 हजार नये मामलोंं का पता चलता हैं जिनमें से करीब 80 हजार की मौत हो जाती हैं।
आरएनटी मेडिकल कॉलेज के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेन्द्र सिंह राठौड़ ने कैंसर वेक्सिन की जानकारी देते हुए बताया कि कैंसर वेक्सिन को अब मान्यता प्राप्त हो चुकी हैं जिसमे 9 से 16 साल तक की बालिकाओं को यह वेक्सिन देने से कैंसर के प्रथम स्तर पर ही इसे शत प्रतिशत खत्म किया जा सकता है। उन्होने बताया कि यह वेक्सिन अब बाजार में बहुत कही कम दाम में उपलब्ध हैं। यदि उसी कैंसर का ईलाज कराना हो तो 2 लाख रू प्रति व्यक्ति का खर्च आता हैं। उन्होनें डॉ. अग्रवाल की अपील को पुन: दोहराते हुए कहा कि महिलाएं कैंसर वेक्सिन लगवाकर कैंसर होने से पूर्व ही इसे खत्म करने की सोच रखे। राठौड़ ने कहा कि लायंस क्लब उदयपुर व नारित्व सेवा संस्थान को कैंसर वेक्सिन के बारें मे जागरूकता फैलानी चाहिए, जिससे की कैंसर को प्रथम स्टेज पर ही खत्म किया जा सके।
नारित्व संस्थान की संस्थापिका ज्योति चौहान ने कहा कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी की जांच एवं रोकथाम के लिए यह अभियान लायंस क्लब उदयपुर के साझे मे शुरू किया गया है। उन्होनें कहा कि आने वाले समय मे संस्थान कैंसर वेक्सिन को बालिकाओं के लिए नि:शुल्क उपलब्ध कराने की दिशा मे कार्य करेगा जिसमे लायंस क्लब उदयपुर की भी बराबर की भागीदारी रहेगी।
लायन्स क्लब उदयपुर के अध्यक्ष राजेश खमेसरा ने बताया कि शिविर में रोगियों को दोनों संस्थाओं की ओर से करीब डेढ़ लाख रूपें की दवा नि:शुल्क उपलब्ध करायी गयी। कार्यक्रम मे लायंस मल्टीपल काउंसिल चेयरमेन गोविन्द शर्मा, लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट गर्वनर अनिल नाहर, डॉ. एस.एस. सुराणा ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम मे नारित्व संस्थान की कृष्णा कुंवर, सुरेखा चौहान, एडवोकेट संगीता नागदा, राजेश मेनारिया लायंस क्लब उदयपुर के पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मोहिता दीक्षित द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन सुरेखा चौहान द्वारा किया गया।