स्वाधीनता की 68वीं वर्षगांठ
उदयपुर। स्वाधीनता दिवस समारोह उदयपुर के महाराणा भूपाल स्टेडियम पर हर्षोल्लासपूर्वक आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने ध्वजारोहण किया। परेड का निरीक्षण कर मार्च-पास्ट की सलामी ली तथा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए 53 प्रतिभाओं को जिला स्तरीय प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
समारोह में मूक बधिर छात्र-छात्राओं ने आकर्षक व्यायाम के साथ ही पिरामिड, तलवार के हैरतअंगेज करतब पेश कर सभी को आश्चर्यचकित किया। वहीं राजस्थान महिला विद्यालय की छात्राओं की देश-प्रेम से सराबोर शानदार सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति ने देश की रंग-बिरंगी संस्कृति, परम्पराओं एवं गौरवमयी इतिहास को एकाकार किया। नृत्य में झांसी की रानी के गौरव एवं शौर्य की गाथा को चित्रित कर अंग्रेजी हुकूमत को उखाड़ फेंकने के सशक्त अभिनय की प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। सेंटपॉल्स सीनियर सेकेण्डरी स्कूल की छात्राओं के देशप्रेम से ओत-प्रोत धुनों के बीच सामूहिक व्यायाम प्रस्तुति ने राष्ट्रीय एकता का परिचय दिया।
समारोह में कटारिया ने स्वाधीनता सेनानी ललित मोहन शर्मा, स्वाधीनता सेनानियों की धर्मपत्नियों श्रीमती शांतादेवी पत्नी नारायणदास सुराणा, कौशल्यादेवी धर्मपत्नी रामकृष्ण शर्मा, एवं चांदकुंवर धर्मपत्नी कन्हैयालाल पालीवाल को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया। परेड व मार्चपास्ट में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान के लिए क्रमशः एनसीसी सीनियर डिविजन (एयरविंग बॉय्ज), एनसीसी सीनियर डिवीजन आर्मी (गर्ल्स) तथा सीनियर डिवी.एनसीसी (आर्मी बॉय्ज) को प्रशंसा पत्र मुख्य अतिथि ने प्रदान किए।
समारोह में सांसद अर्जुनलाल मीणा, जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल, महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, संभागीय आयुक्त भवानीसिंह देथा, आईजीपी आनंद श्रीवास्तव, कलक्टर रोहित गुप्ता, आरएनटी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. डी.पी.सिंह, एम.बी.चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. तरुण गुप्ता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जगमोहन सिंह, प्रन्यास सचिव रामनिवास मेहता, एडीएम (सिटी) ओ.पी. बुनकर, बड़गांव प्रधान खूबीलाल पालीवाल सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
उन्होंने कहा कि उदयपुर के फतहसागर की पाल पर विभूति पार्क में बप्पारावल, राणा कुंभा, राजसिंह, रानी पद्मिनी, केसरी सिंह बारहठ, विजय सिंह पथिक आदिकी प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मोहनलाल सुखाडि़या के सपने देवास परियोजना के द्वितीय चरण की सफल क्रियान्विति को उदयपुर क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण सौगात बताया और कहा कि आगे भी शहर के विकास की कई योजनाएं प्रस्तावित है। उदयपुर शहर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्रोजेक्ट के लिए आरयूआईडीपी ने 120 करोड़ तथा अमृत योजनान्तर्गत 165 करोड़ की स्वीकृति सरकार द्वारा दी गई है। वहीं 70 करोड़ आयड़ नदी के सुधार के तहत स्वीकृत किए गए हैं।
स्वच्छ भारत अभियान : समारोह में कठार एवं मेड़ता के स्वच्छ भारत अभियान में सम्पूरर्ण खुले में शौचमुक्तन कराने के लिए सर्वश्रेष्ठ पंचायतों के पुरस्कार के लिए सरपंच सुशीला कुंवर (कठार) एवं कंचन कुंवर (मेड़ता) को जिला स्तरीय सम्मान प्रदान किया गया, तो सभी ने करतल ध्वनि से हर्ष व्यक्त किया।