जस्ता-सीसा एवं तेल खदानों के विस्तार से रोजगार के पर्याप्त अवसर
उदयपुर। जयपुर में 19-20 नवम्बरर को जयपुर में प्रस्तापवित रिसर्जेंट राजस्थान समिट को ध्यान में रखते हुए वेदान्ता समूह ने राजस्थान में जस्ता-सीसा खदानों एवं तेल के कारोबार के विस्तार के लिए 20,500 करोड़ रुपये के निवेश करने के समझौते के ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
वेदान्ता समूह की कंपनी हिन्दुस्तान जिं़क ने उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़ भीलवाड़ा एवं अजमेर में जस्ता-सीसा अयस्क खदानों एवं स्मेल्टर्स के विस्तार एवं विकास तथा एक नया उर्वरक संयंत्र स्थापित करने के लिए 8,357 करोड रुपये के निवेष के एक समझौते के ज्ञापन पर आज हस्ताक्षर किए। हिन्दुस्तान जिं़क पहले ही राजस्थान में अपने बिजनेस में 12,000 करोड़ रुपये का निवेष कर चुका है।
हिन्दुस्तान जिंक अपना वार्षिक वर्तमान उत्पादन 9.09 लाख टन से बढ़ाकर 12.80 लाख टन करने तथा वार्षिक धातु उत्पादन 0.85 लाख टन से 1.028 लाख टन बढ़ाने की ओर अग्रसर है। हिन्दुस्तान जिंक की राजस्थान में रामपुरा आगुचा, सिन्देसर खुर्द, जावर, राजपुरा दरीबा एवं कायड़ में खदानें स्थित है तथा राजस्थान में ही दरीबा, चन्देरिया एवं देबारी में कंपनी के स्मेल्टर्स स्थित है। हिन्दुस्तान जिंक अपनी सभी भूमिगत खदानों का विस्तार कर रहा है। हिन्दुस्तान जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील दुग्गल ने बताया कि हिन्दस्तान जिंक राजस्थान सरकार के साथ मिलकर अपने व्यापार के साथ-साथ सामाजिक परियोजनाओं पर कार्य कर रहा है। हिन्दुस्तान जिंक ने आने वाले तीन वर्षों में 8,357 करोड़ रुपये का निवेश करने के लिए राजस्थान सरकार के साथ एक समझौते के ज्ञापन पर आज हस्ताक्षर किये। उन्होंने बताया कि हिन्दुस्तान जिंक अपनी खदानों एवं स्मेल्टर्स के विस्तार के साथ एवं राजस्थान में एक नया उर्वरक संयंत्र स्थापित करने पर भी विचार हो रहा है।
राजस्थान में अनुमानित 1350 करोड़ रुपये की लागत से 0.5 लाख टन वार्षिक उत्पादन क्षमता का डाई अमोनियम उर्वरक संयंत्र स्थापित करने पर विचार हो रहा है। हिन्दुेस्तान जिंक के कुल निवेश से 7000 से अधिक अतिरिक्त लोगों को रोजगार मिलेगा। समझौते के ज्ञापन पर हिन्दुस्तान जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील दुग्गल, एवं राजस्थान सरकार के खान एवं पेट्रोलियम विभाग के प्रिंसिपल सेक्रटरी दीपक उप्रेती ने हस्ताक्षर किये। समझौते के ज्ञापन पर हस्ताक्षर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत सरकार के केन्द्रीय इस्पात एवं खान मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, भारत सरकार के ऊर्जा, कोयला एवं रिन्यूवल एनर्जी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पीयूष गोयल, राजस्थान सरकार की माननीया मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे एवं राजस्थान सरकार के खान, फोरेस्ट एवं पर्यावरण राज्यमंत्री राजकुमार रिणवा उपस्थित रहे।
राजस्थान में वेदान्ता की कंपनी केयर्न इंडिया ने भी आने वाले तीन वर्षों में 12,500 करोड़ रुपये निवेश करने के समझौते पर हस्ताक्षर किये है। केयर्न इंडिया तीन पेट्रोलियम खदानों से प्राकृतिक गैस का लगभग 3 लाख घन मीटर प्रतिदिन जीएनएफसी, गुजरात को आपूर्ति के लिए प्रतिदिन 175,000 बीबीएलएस कच्चे तेल का उत्पादन करता है।