सरोगेसी की सुविधा भी उपलब्ध
उदयपुर। नि:संतानता रोग से मुक्ति दिलाने में अग्रणी भूमिका निभाने वाले इन्दिरा आईवीएफ हॉस्पीटल प्राइवेट लिमिटेड आज से नये परिसर 44, ‘अमर निवास’, कुम्हारों का भट्टा केन्द्र में स्थानान्तरित हुआ।
नये परिसर का उद्घाटन राज्य के पूर्व नगरीय विकास मंत्री प्रताप सिंह सिंघवी ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर इन्दिरा आई.वी.एफ. ग्रुप के चैयरमेन डॉ. अजय मुर्डिया ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। हॉस्पीटल निदेशक नितिज मुर्डिया ने इस अवसर पर एक वीडियो प्रजेन्टेशन के माध्यम से संस्थान की गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इन्दिरा आई.वी.एफ. की शुरुआत सन् 1988 में हुई थी, जो आज देश के अन्य शहरों पुणे, दिल्ली, पटना, जयपुर में अपनी शाखाओं का विस्तार करते हुए स्थानीय लोगों को सेवाएं दे रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले 5 वर्षों से भी कम समय में 6000 से अधिक निसंतान दम्पतियों की झोली में खुशियों की किलकारी गुंजायमान करवाने का गौरव भी इसी संस्थान को जाता है तथा इन्दिरा आई.वी.एफ. आज देश का जाना-माना सबसे ज्यादा टेस्ट ट्यूब बेबी प्रक्रिया के जरिये नि:संतान को संतान दिलानें वाला संस्थान बन गया है।
इन्दिरा आई.वी.एफ. ने देशभर के मरीजों को सबसे न्यूनतम दरों पर विश्व स्तरीय जांच एवं सुविधाएं प्रदान कर उच्चतम सफलता दर प्राप्त करने का सदैव प्रयास किया है। इसी के चलते उदयपुर के नवीनतम परिसर में विश्वस्तरीय सुविधाएं एवं तकनीक का प्रयोग कर मरीजों के लिए 20,000 स्कायर फीट के अत्याधुनिक सेन्टर का निर्माण किया गया है। इस केन्द्र में कई छोटी-छोटी बारीकियों का ध्यान रखते हुए उचित तापमान एवं फर्टिलिटीयुक्त वातावरण प्रदान करवाया गया है जिसके चलते मरीजों का तनाव कम किया जा सके।
संस्थान के डायरेक्टर एवं आई.वी.एफ. विशेषज्ञ डॉ. क्षितिज मुर्डिया ने बताया कि इस हॉस्पीटल में अन्तर्राष्ट्रीय मापदण्डों को ध्यान में रखते हुए इस नवीनतम परिसर में ऑपरेशन थियेटर व क्लीन रुम तकनीक का इस्तेमाल कर इसमें विश्व स्तरीय आई.वी.एफ. लेब, ओवम पिकअप ओ.टी., एम्ब्रियो ट्रांसफर रूम का निर्माण किया गया है। एक ही छत के नीचे नि:संतानता से जुड़ी सभी प्रक्रिया प्रदान करने के लिए इस परिसर में अत्याधुनिक हिस्ट्रोस्कॉपी व लेप्रोस्कॉपी (दूरबीन की जांच) का समावेश भी किया गया है। संस्थान द्वारा सभी केन्द्रों पर फर्टिलिटी से जुड़ी सभी प्रकार की तकनीक जैसे- फर्टिलिटी जांच, आई.यू.आई., आई.वी.एफ., आई.सी.एस.आई, लेजर, ब्लास्टोसिस्ट, डोनर सुविधाएं एवं सरोगेसी जैसी सुविधाएं उपलब्ध है। इस अवसर पर अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे जिनमें डायरेक्टर मनीष खत्री, आशीष लोढ़ा तथा डॉ. बी. भण्डारी, डॉ. कौशिक इत्यादि डॉक्टरों, समाज एवं विभिन्न संगठनों से जुड़े पदाधिकारी मौजूद थे।
Badhai ho good center