सुखाड़िया विश्वविद्यालय का 23 वां दीक्षान्त समारोह, सामाजिक सरोकारों के निर्वहन में युवाशक्ति आगे आए
उदयपुर। राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री कल्याणिंसंह ने युवाओं से सामाजिक सरोकारों से जुड़कर समाज के उत्थान में समर्पित भागीदारी निभाने के लिए आगे आने का आह्वान किया है।
राज्यपाल ने सोमवार को उदयपुर में मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के 23 वें दीक्षान्त समारोह में यह आह्वान किया। समारोह को गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया, उच्च शिक्षा मंत्री श्री कालीचरण सर्राफ ने भी संबोधित किया। राज्यपाल ने सरस्वती की मूर्ति को पुष्पहार पहनाया तथा दीप प्रज्वलित कर दीक्षान्त समारोह का शुभारंभ किया। राज्यपाल ने समारोह में 165 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की। इनमें 62 जनों को गोल्ड मेडल प्रदान किए गए। गोल्डमेडल प्राप्त कर्ताओं में 19 छात्र एवं 43 छात्राएं हैं। कुल 103 डिग्रीधारियों में 73 छात्राएं तथा 30 छात्र शामिल हैं।
बड़ा लक्ष्य लेकर आगे बढ़ें : राज्यपाल ने युवाओं से कहा कि वे जीवन का अर्थ समझें, सकारात्मक चिन्तन करें, आशावादी रहें, लक्ष्य बड़ा रखकर अपने पौरुष, परिश्रम और पसीने की पराकाष्ठा दर्शाते हुए कठिनाइयों पर विजय प्राप्त करें और दृढ़ संकल्प शक्ति के साथ लक्ष्य हासिल करने के लिए ईमानदारी से परिश्रम करें, तो सफलता अवश्यंभावी है। इसके साथ ही सामाजिक सरोकारों से जुड़ कर अपनी सहभागिता निभाएं।
लड़कियां किसी से कम नहीं : राज्यपाल कल्याणसिंह ने दीक्षान्त समारोह में डिग्रियों तथा गोल्डमेडल पाने वाले संभागियों में छात्राओं की संख्या काफी अधिक होने पर प्रसन्नता जाहिर की और कहा कि इसने यह साबित कर दिया है कि लड़कियां किसी से कम नहीं है।
बालिका भ्रूण हत्या पाप : राज्यपाल ने बालिका शिक्षा के लिए हर स्तर पर बहुआयामी प्रयासों में भागीदारी का आह्वान किया और कहा कि स्त्री शिक्षा को बढ़ावा दिए जाने के साथ ही यह भी जरूरी है कि इनकी उपेक्षा न करें, भेदभाव समाप्त करें और उन्हें प्रतिष्ठा देते हुए विकास के भरपूर अवसर दें और समाज से बालिका भ्रूण हत्या के पाप को समाप्त करें।
स्मार्ट विलेज बनाएं
कुलाधिपति ने कहा कि सामाजिक सरोकारों की पूर्ति के लिए ही विश्वविद्यालयों द्वारा एक गांव गोद लेकर विकास करने की परंपरा आरंभ की गई है और इसके बेहतर परिणाम सामने आए हैं। कटारिया ने डिग्रियों के समय पर वितरण की परंपरा और विश्वविद्यालय को ए ग्रेड पर बधाई दी और उच्च शिक्षा में महिलाओं की उत्साहजनक भागीदारी को राजस्थान में स्त्री शिक्षा विकास एवं विस्तार में सुखद बताया।
नियामक आयोग का गठन होगा
उन्होंने बताया कि राजस्थान में शैक्षिक गुणवत्ता विकास के लिए राज्य नियामक आयोग का गठन किया जाएगा और रोजगारोन्मुखी शिक्षा के लिए स्किल विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी। उन्होंने अधिक केन्द्रीय अनुदान स्वीकृति के लिए रूसा में प्रस्ताव भेजने के निर्देश विश्वविद्यालय को दिए। उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि सुखाड़िया विश्वविद्यालय को हरसंभव सहयोग किया जाएगा। कुलपति प्रो. आई.वी. त्रिवेदी ने राज्यपाल, गृह मंत्री, उच्च शिक्षा एवं तकनीकि मंत्री कालीचरण सराफ एवं विशेषाधिकारी एके पाण्डे को स्मृति चिह्न भेंट किए। संचालन राजेश्वरी नरेन्द्रन ने किया।
समारोह में उड़ीसा के सांसद प्रकाशसिंह, महाराणा प्रताप प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. परमेन्द्रकुमार दशोरा, जनजातीय विश्वविद्यालय के कुलपति टीसी डामोर, राजस्थान विद्यापीठ के कुलपति प्रो. एस.एस. सांगरदेवोत सहित प्रबंधन तथा शैक्षणिक परिषद् के सदस्यगण, संकाय अध्यक्ष, आचार्यगण, विद्यार्थीगण, उपस्थित महानुभाव, अभिभावकगण, मीडिया के प्रतिनिधिगण एवं आदि गणमान्य मौजूद थे।
वॉकिंग पाथ का उद्घाटन : राज्यपाल कल्याण सिंह ने सुखाड़िया विश्वविद्यालय परिक्षेत्र में विधायक मद से नवनिर्मित वॉकिंग पाथ का फीता काटकर उद्घाटन किया और लोकार्पण पट्टिका का अनावरण किया।
गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया, उच्च शिक्षा एवं तकनीकी मंत्री कालीचरण सराफ एवं सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.आई.वी.त्रिवेदी, विश्वविद्यालय रजिस्ट्रार शंकरलाल चौधरी सहित प्रबंधन तथा शैक्षणिक परिषद् के सदस्यगण, संकाय अध्यक्ष, आचार्यगण, विद्यार्थी आदि मौजूद थे।
अवलोकन : राज्यपाल कल्याण सिंह ने सुखाड़िया विश्वविद्यालय परिसर मे चल रहे भारतीय अध्ययन संस्थान परिसर भवन का भी बाहरी तौर पर अवलोकन किया।
आदर्श ग्राम रघुनाथपुरा का दौरा आज : राज्यपाल कल्याण सिंह मंगलवार सुबह 11.50 बजे आदर्श ग्राम रघुनाथपुरा में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे तथा पुनः 1.40 बजे सर्किट हाउस आएंगे।