एकेडमिक काउंसिल मीटिंग
गत 3 माह में हुई विभिन्न अकादमिक गतिविधियों तथा आगामी तिमाही में होने वाले विभिन्न शैक्षणिक व सह-शैक्षणिक कार्यक्रमों के नियोजन हेतु विश्वविद्यालय की उच्च स्तरीय एकेडमिक काउंसिल की मीटिंग हुई।
पेसिफिक समूह के ग्रुप प्रेसिडेंट प्रोफेसर बी.पी शर्मा ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बढ़ते महत्व पर बताया कि इसे विभिन्न संकायों के पाठ्यक्रम में आगामी सत्र से सम्मिलित किया जाएगा। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग व्यापार, वाणिज्य, प्रबंधन, कंप्यूटर एप्लीकेशन, इंजीनियरिंग, फार्मेसी, फैशन डिजाइनिंग, साइंस, टेक्नोलॉजी इत्यादि सभी क्षेत्रों में हो रहा है इसे देखते हुए विद्यार्थियों को इसमें जानकारी होना बहुत आवश्यक है जिससे कि उनकी रोजगार संभावनाएं काफी बढ़ जाएंगी। विश्वविद्यालय मे बीएससी डिजिटल साइंस कोर्स भी आगामी सत्र से आरम्भ करने का प्रावधान रखा गया है।
प्रेसिडेंट प्रोफेसर के.के दवे ने डिजिटल साक्षरता के क्षेत्र में पेसिफिक यूनिवर्सिटी के नवीनतम प्रयास नास्कॉम के माध्यम से डिजिटल अवेयरनेस कार्यक्रम के अंतर्गत विगत 15 दिनों में 600 से अधिक विद्यार्थियों के सफलतापूर्वक डिजिटल प्रशिक्षण प्राप्त करने की जानकारी दी। पेसिफिक यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों को मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्सेज के माध्यम से भी कौशल आधारित कार्यक्रम जो कि यूजीसी के पोर्टल तथा एनपीटीईएल पर उपलब्ध है करने का अवसर मिलेगा। इसके लिए उन्हें 3 क्रेडिट भी मिलेंगे जो कि उनके अंक तालिका में दर्शाए जाएंगे। पेसिफिक विश्वविद्यालय नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को भी पूर्ण रूप से इस सत्र में लागू करने जा रहा है। जिससे हर संकाय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप ही पढ़ाई होगी एवं विद्यार्थियों को अपनी रुचि अनुसार विषय संबंधी विकल्प चुनने का अवसर मिलेगा।
हाईटेक और उन्नत शिक्षा विद्यार्थियों को मिल सके इसके लिए विश्वविद्यालय ने विगत तिमाही के अंदर कई एमओयू राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सरकारी व गैर सरकारी संगठनों के साथ किए हैं। 20 से अधिक स्किल डेवलपमेंट काउंसिल के साथ पेसिफिक विश्वविद्यालय ने एमओयू किए हैं इससे विद्यार्थियों को मिलने वाले शैक्षणिक लाभ पर विस्तार पूर्वक एकेडमिक काउंसिल में चर्चा की गई। विभिन्न कौशल आधारित डिप्लोमा कार्यक्रम विद्यार्थियों को आगामी सत्र से उपलब्ध होंगे। उल्लेखनीय है कि विद्यार्थी यह डिप्लोमा अपने डिग्री कार्यक्रम के साथ-साथ कर सकेंगे। यूजीसी के नियमानुसार आगामी सत्र से पेसिफिक वि.वि. से विद्यार्थी दो अलग-अलग डिग्री भी एक साथ कर सकेंगें।
काउंसिल मीटिंग में डीन पीजी स्टडीज प्रोफेसर हेमन्त कोठारी ने बताया कि शोध कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जिसके तहत यूजीसी केयर लिस्ट जर्नल्स में शोधार्थियों को अपने शोध पत्र प्रकाशित करवाना अनिवार्य किया गया है। साथ ही शोधार्थियों को स्कोपस इंडेेक्स इंटरनेशनल जर्नल में शोध पत्र प्रकाशित करवाने के लिए विशेष रूप से प्रोत्साहित किया जा रहा है। शोध में मौलिकता को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास पेसिफिक विश्वविद्यालय द्वारा किए जा रहे हैं इसके अंतर्गत आईपीआर सेल सक्रिय रूप से कॉपीराइट तथा पेटेंट दिलवाने के लिए सहायक भूमिका का निर्वहन कर रहा है। इस वर्ष को अंतर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष घोषित किया गया है जिसे देखते हुए मोटे अनाज से संबंधित विभिन्न जानकारी जन-जन में प्रसारित करने के लिए विशेष प्रयास पेसिफिक विश्वविद्यालय द्वारा किए जाएंगे। काउंसिल में मोटे अनाज से संबंधित विभिन्न कार्यशालाएं आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया।