प्रधानमंत्री के आह्वान पर सफाई करने दौड़ा देश
उदयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान का असर यह हुआ कि गांधी जयंती पर हर कोई साफ-सफाई करने में लग गया। कांग्रेस ने जरूर बापू को याद किया वहीं सुबह गुलाबबाग में गांधी मूर्ति के पास जरूर जिला प्रशासन और भाजपा के पदाधिकारी भी पहुंचे। क्या निजी कंपनियां और क्या सरकारी दफ्तर, स्कूल-कॉलेजों में भी साफ-सफाई को लेकर विशेष अभियान चलाए गए।
भारत पेट्रोलियम के साकरोदा स्थित एलपीजी बॉटलिंग प्लांट में टेरिटरी मैनेजर लाला ढकोलिया के निर्देशन में कर्मचारियों को स्वच्छ भारत की शपथ दिलाई गई। टेरिटरी के पचास वितरकों ने भी वितरण क्षेत्रों में अभियान की शुरूआत की।
भारतीय जीवन बीमा निगम के सबसिटी सेंटर स्थित मण्डल कार्यालय पर सभी कर्मियों को स्वच्छ भारत निर्माण की शपथ दिलाई गर्इ। वरिष्ठ मण्डल प्रबन्धक उक्त अवसर पर बीएस शर्मा ने श्रमदान किया। बीमाकर्मियों ने भवन परिसर के अपने कक्षों, परिसर के बाहर एवं सबसिटी सेंटर चौराहे पर साफ सफाई की शुरूआत कर कचरे का निस्तारण किया।
बार एसोसिएशन की ओर से करीब 200 अधिवक्ताओं ने न्यायालय परिसर में एकत्र होकर साफ-सुथरा बनाने के तहत साफ-सफाई की। अभियान में बार अध्यक्ष भरत कुमार जोशी, महासचिव गगन कुमार सनाढ्य, उपाध्यक्ष अनिल पालीवाल सहित काफी अधिवक्ताओं ने भाग लिया।
राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिंधी बाजार में 9 बजे औषधालय की साफ सफाई की गई। कर्मचारियों ने स्वच्छता की शपथ ली और उसको अपने जीवन मे उतारने का संकल्प लिया। चिकित्साधिकारी डॉ. शोभालाल औदिच्य ने कहा कि स्वच्छ वातावरण से ही स्वच्छ मन, स्वच्छ विचार, अच्छा स्वास्थ्य होगा।
पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के मुख्यालय बागोर की हवेली तथा हवाला गांव स्थित ग्रामीण कला परिसर शिल्पग्राम में केन्द्र के अधिकारियों व कलाकारों ने चौक व आंगन बुहारा। बागोर की हवेली में केन्द्र निदेशक शैलेन्द्र दशोरा के नेतृत्व में केन्द्र के अधिकारियों ने सफाई की। शिल्पग्राम परिसर में कर्मचारियों ने मुख्य द्वार से साफ-सफाई का अभियान शुरू किया जो गोवा ब्राह्मण झोंपड़ी तक चला।
कांग्रेस ने बताया नौटंकी
प्रदेश कांग्रेस सचिव वीरेंद्र वैष्णव और शहर जिला महामंत्री कमलनयन खंडेलवाल, राजेश जैन, प्रवक्ता डॉ. दीपक औदिच्य, सचिव राहुल व्यास ने प्रधानमंत्री के इस अभियान परकहा कि उदयपुर की बात करें तो 20 वर्षों से निगम में भाजपा का बोर्ड है और शहर की सफाई का प्रमुख रूप से जिम्मा निगम का ही होता है। सही मायने में पार्टी स्वच्छैता अभियान चाहती तो क्यों पूरे उदयपुर में सफाई नहीं है? चारों ओर गंदगी के ढेर भरे पड़े हैं।
कृष्णा महिला टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज सीसारमा में कक्षा-कक्ष की सफाई छात्राओं, कर्मचारियों तथा प्राध्यापकों व प्राचार्य ने की। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. अश्विनी कुमार गौड ने की। उन्होंने यूएसए की यात्रा के छात्राओं को स्वच्छता व सुन्दरता के संस्मरण सुनाये। छात्रों में स्वच्छता सम्बन्धी संकल्पना/भावना की जानकारी दी। विशिष्ट अतिथि एमडी हितेश गौड़ थे। अभियान में पूर्णिमा नाराणियां, रीता भटनागर, सपना सोनी, पुष्पलता आमेटा, जगदीशचन्द्र व्यास, पंकज अजमेरा, लेखाकार नरेन्द्र कुमार शर्मा ने सहयोग दिया।