मजदूरी के पैसों को लेकर ठेकेदार से उलझे परिजन
उदयपुर। शहर के गोवर्धनविलास थाना क्षेत्र में शराब के नशे मे गत रात्रि को कॉम्पलेक्स की चौकीदारी कर रहे चौकीदार की बेसमेंट में गिरने से मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने चौकीदार के बाकी के पैसों को लेकर मोर्चरी में ठेकेदार से उलझ गए। ठेकेदार द्वारा दी जा रही राशि को लेने से इंकार करते हुए परिजनों ने हजारों रूपए वेतन बकाया बताकर पैसों की मांग की जा रही है।
पुलिस के अनुसार भेरिया (52) पुत्र दौला मीणा निवासी देवलिया लसाडिय़ा जो कई वर्षों से उदयपुर में रहता था और एक ठेकेदार के अधीन काम करता था। इस अधेड़ के मात्र एक लडक़ी थी जो भी शादीशुदा होकर अपने ससुराल रहती थी। इसी कारण यह अधेड़ अपने घर पर नहीं जाता था। यह अधेड़ ठेकेदार के वहां पर ही निर्माणधीन कॉम्पलेक्स में दिन में मजदूरी और रात्रि को चौकीदारी करता था। इसके साथ ही अत्यधिक शराब पीने का आदी था। इस चौकीदार का जमाई कभी-कभार उदयपुर आता था और पैसे लेकर जाता था। गत रात्रि को शराब के नशे में यह चौकीदार बाल्कनी से बेसमेंट में गिर गया और मौके पर ही मौत हो गई। सुबह लोगों ने देखा तो इस बारे में ठेकेदार को बताया। ठेकेदार ने पुलिस को सूचना और शव को मोर्चरी में लेकर गए। जहां पर मृतक के परिजन भी आ गए। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने मृतक की मजदूरी और पैसों के लिए पूछा। इसी बात को लेकर ठेकेदार और परिजनों में विवाद हो गया। परिजनों का कहना था कि मृतक कई समय से इसी ठेकेदार के पास काम कर रहा था और पैसा भी ठेकेदार के पास ही रहता था। परिजनों का कहना था कि ठेकेदार के पास लाखों रूपए बकाया है। वहीं ठेकेदार अपने पास रखे हिसाब को बताते हुए पैसा कम बकाया होने बता रहा था। इसी को लेकर विवाद चल रहा है। परिजन बिना पैसों के शव लेने से इंकार करते रहे।