बीएल सिंघवी की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा
उदयपुर। राजस्थान देश का सबसे बड़ा प्रदेश है, जहां जमीन की कोई कमी नहीं है, सरकार कम्पनियों को हजारों एकड़ जमीन कोड़ियो के दाम पर बांट रही है, लेकिन जनता को देने के लिए उसके पास जमीन नहीं है। इससे साफ जाहिर होता है कि देश व राज्य की सरकारें पूंजीपतियों की दलाल सरकारें हैं।
यह विचार माकपा राज्य सचिव व पूर्व विधायक अमराराम ने वरिष्ठ माकपा नेता बीएल सिंघवी की प्रथम पुण्यतिथि के मौके पर आवासहीनों को आवास उपलब्ध कराने, कच्ची बस्ती वासियों को पट्टे दिलाने, सभी राशनकार्ड धारियों को राशन उपलब्ध कराने एवं अन्य जन समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर जिला कलेक्ट्री पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने से पहले देश के एक प्रतिशत लोग 48.4 प्रतिशत सम्पत्ति के मालिक थे, नरेन्द्र मोदी के ढाई साल के शासन काल में उन एक प्रतिशत लोगों की सम्पत्ति 48.4 प्रतिशत से बढ़कर 58.8 प्रतिशत हो गई है जबकि आम आदमी की आय लगातार गिर रही है।
उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने 500 व 1000 रूपये के नोट बंद करने के पीछे कालेधन व नकली नोटों पर लगाम, नक्सलवाद व आतंकवाद पर रोक लगाने की बात कही थी, किन्तु नोटबंदी के बाद पूरे देश में कमीशनखोरी का नये तरीके का भ्रष्टाचार पनप गया और जनता के पास 2000 का नोट नहीं पहुंचने से पहले ही आतंकवादियों के पास पहुंच गये।
अमराराम ने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टियों के अलावा देश के सभी राजनैतिक दल भ्रष्टाचार एवं अनैतिक कामों में लिप्त होकर एक बार पद मिल जाने पर ही सात पीढ़ियों का इंतजाम कर लते हैं। वहीं मात्र कम्युनिस्ट पार्टी में ही त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक सरकार से लेकर बीएल सिंघवी जैसे लोग हैं, जिनका जीवन सादगी, त्याग एवं ईमानदारी की मिसाल होकर जनता के लिए प्रेरणा है।
सभा को सम्बोधित करते हुए माकपा शहर सचिव व पूर्व पार्षद राजेश सिंघवी ने बताया कि कॉ. बी.एल.सिंघवी कहते थे कि कम्युनिस्ट बनना एक बेहतर इंसान बनने की प्रक्रिया है। कॉ. बी.एल.सिंघवी ने पिता के रूप में भी कभी अपने बच्चों पर कोई पाबंदी नहीं लगाई और ना ही किसी गलती पर शिकायत करते थे, वे अपने आचरण विचार और अपने कामों से ही अपनी बात का संदेश देते थे और जो ज्यादा प्रभावशाली होता था।
सभा में प्रो. हेमेन्द्र चण्डालिया ने कहा कि आज देश के वर्तमान चुनौती भरे माहौल में बीएल सिंघवी जैसे नेतृत्व की और अधिक जरूरत है, जो शोषित वर्ग की हर समस्या पर जनता को एकजुट कर सरकार व प्रशासन से लोहा लेना सिखाते रहे और कई कामयाब आंदोलन उनके उदाहरण हैं। प्रो. चण्डालिया ने कहा कि कॉ. सिंघवी को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके काम, उनके विचारों और उनकी लड़ाई को आगे बढाएं। अध्यक्षता वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह देवड़ा, हमेर सिंह, भूरी बाई ने की। सभा का संचालन माकपा जिला सचिव मोहनलाल खोखावत ने किया।
सभा के उपरान्त माकपा जिला सचिव मोहनलाल खोखावत के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल ने अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) ओपी बुनकर को उदयपुर की सभी कच्ची बस्ती निवासियों को पट्टे देने, नगर निगम द्वारा आवासहीनों के कराये गये सर्वे के आधार पर आवास दिलाने के लिए तत्काल योजना बना सरकार को भिजवाने, सभी राशनकार्ड धारियों को राशन उपलब्ध कराने, राशनकार्ड धारियों के अंगूठे के निशान मशीन में नहीं आने या अन्य तकनीकी कारणों उन्हें राशन से वंचित नहीं करने, रेल्वे स्टेशन के सामने स्थित कच्ची बस्ती वासियों को माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर के स्थगन आदेश की पालना में बेदखल नहीं करने, नगर विकास प्रन्यास द्वारा मुख्यमंत्री आवास योजना एवं अन्य योजनाओं के अंतर्गत आवंटित किये जाने वाले फ्लेट के फार्म भरने हेतु लिये जा रहे शुल्क को फ्लेट आवंटन नहीं होने पर पुनः लौटाने की मांग की, जिस पर अति. जिला कलक्टर (नगर) ओपी बुनकर ने उचित कार्यवाही कर जनता को राहत पहुंचाने का विश्वास दिलाया। सभा में सलूम्बर चौराहे का नामकरण बीएल सिंघवी के नाम पर कराने के साथ उनकी प्रतिमा स्थापित करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया।