आमुखीकरण कार्यशाला एवं गवर्निंग कोन्सिल की बैठक
उदयपुर। महावीर इन्टरनेशनल के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष विजयसिंह बापना ने देश में बढ़ते थेलिसिमिया के मरीजों की संख्या को देखते हुए थेलिसिमियां प्रोजेक्ट को नेशनल प्रोजेक्ट के रूप में हाथ में लेते हुए इस वृह्द स्तर पर कार्य करने की घोषणा की।
वे आज महावीर इन्टरनेशनल की संभागीय इकाई द्वारा मादड़ी स्थित यूसीसीआई के चेम्बर भवन में आयोजित आमुखीकरण कार्यशाला एवं गवर्निंग कोन्सिल की बैठक के उद्घाटन समारोह मंे बोल रहे थे। बैठक में देश भर से 260 सदस्यों सहित 11 अन्तर्राष्ट्रीय निदेशक उपाध्यक्ष,ट्रस्टी, गवर्निंग कोन्सिल के सदस्य,उदयपुर, राजसमन्द,डूंगरपुर-बांसवाड़ा के अध्यक्ष, सचिव,कोषाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय प्रोजेक्ट के समन्वयक ने भाग लिया।
उन्होंने कहा कि थेलिसिमिया पर पिछले 7 वर्षो से काम करने वाले महावीर इन्टरनेशनल के सदस्य उमेश अरोड़ा ने बताया कि देश में ब्लड कैंसर, थेलिसिमिया, क्ैंसर,दुर्घटना,हेमोपिलिया व डिलीवरी मामलों में रक्त की आवश्यकता होती है। जिसमें सबसे ज्यादा ब्लड कैंसर एंव थेलिसिमिया मरीजों के लिये होती है। देश में प्रतिवर्ष 30 यूनिट रक्त की आवश्यकता होती है और इस मांग को कम करने के लिये युवाओं को जागरूक करना होगा। शादी पूर्व युवक-युवती की कुन्डली मिलान के अतिरिक्त यदि ब्लड जांच करा दी जायें तो भविष्य में होने वाले थेलिसिमिया मेजर के बच्चों की संख्या को रोका जा सकता है। थेलिसिमिया बच्चों को सिर्फ बॉन मेरो ट्रांसप्लान्ट से ही बचाया जा सकता है और जिसका खर्चा 50 लाख रूपयें आता है। देश में 50 लाख लोग थेलिसिमिया माइनर है और उनमें से अमिताभ बच्चन एंव फिल्मी कलाकार अमिषा पटेल एक है। उत्तर भारत में सर्वाधिक थेलिसिमिया माइनर एवं गुजरात में सर्वाधिक थेलिसिमिया मेजर के 10 हजार बच्चें है।
महावीर इन्टरनेशनल की जयपुर की वसुधा केन्द्र की सदस्या वींरा रश्मि सारस्वत ने बताया कि महावीर इन्टरनेशनल द्वारा वात्सल्य प्रोजेक्ट के तहत नवजात के पैदा होते ही उसकी मां को नवजात की सुरक्षा के लिये प्रदान किये जाने वाले बेबी किट के कारण अनेक बच्चें सुरक्षित रह पायें जबकि देश में राजस्थान में सर्वाधिक बाल मृत्यु दर सबसे अधिक है।
मदर मिल्क बैंक का गठन करेगा महावीर इन्टरनेशनल- श्रीमती सारस्वत ने बताया कि महावीर इन्टरनेशनल शीघ्र ही मदर मिल्क बैंक का गइन करेगा ताकि धात्री माताओं के बच्चों को आसानी से दूध उपलब्ध हा सकें। रेलवे एवं अन्य संगठनों के साथ मिलकर महावीर इन्टरनेशनल सार्वजनिक स्थलों पर फिडिंग बूथ भी स्थापित करेगा जहंा माता अपने बच्चों को दूध पिला सकें। राज्य में शीघ्र ही 25 फिडिंग बूथ स्थापित किये जायेंगे। रेलवे स्टेशनों पर भी इस प्रकार के बूथ स्थापित किये जायेंगे।
वड़ोदरा के संजय कोठारी ने बताया कि महावीर इन्टरनेशनल बड़ोदरा में आशादीप प्रोजेक्ट के तहत फुटपाथ के बच्चों को शिक्षा उपलब्ध कराने का कार्य हाथ में लिया है और उनमें से निकल कर आने वाले मेधावी छात्रों को छात्रवृत्तियंा भी प्रदान की जा रही है। महावीर इन्टरनेशनल के बड़ोदरा केन्द्र ने तक 5 हजार बच्चों को पौने दो करोड़ रूपयें की छात्रवृत्तियंा प्रदान की है।
महावीर इन्टरनेशनल के ट्रस्ट चेयरमेन पी.एस.तलेसरा ने बताया कि डेढ़़ वर्ष पूर्व गठित हुए महावीर इन्टरनेशनल ट्रस्ट कौशल विकास पर काफी कार्य कर चुका है। ट्रस्ट की ओर से कॉलेज के विद्यार्थियों को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है। निदेशक एम.एस.छतानी ने कहा कि सदस्यों की ट्रेनिंग जोन लेवल पर होनी चाहिये। महावीर इन्टरनेशनल उन सभी लोगों को अपने से जोड़ता है जिनमें सेवा करने का जज्बा हो। यह सिर्फ जैन समाज का ही संगठन नहीं है।
अनिल लोढ़़ा ने बताया कि महावीर इन्टरनेशनल वर्ष 2021 तक देश-विदेश में 1000 केन्द्र व 25 हजार सदस्य तक पंहुचने का लक्ष्य निर्धारित किया है। पारस ने इस अवसर पर महावीर इन्टरनेशनल के संविधान की जानकारी दी। निदेशक नवरतन ने कहा कि तेजी से आगे बढ़ने के लिये हमें कं्रातिकारी कदमा एवं सोच के साथ आगे बढ़ना होगा। किसी भी संस्था में यदि आजीवन सदस्य, स्थायी सेवा कार्य एवं स्थायी कार्यालय हो तो वह संस्था कभी बंद नहीं होगी।
बी.एल.शर्मा ने कहा कि बड़े प्रोजेक्ट हाथ में ले कर देश में कार्यरत बड़ी कम्पनियों के पास सीएसआर प्रोजेक्ट के तहत धन लेने के लिये जाना चाहिये ताकि वृह्द स्तर पर जरूरतमंदो की सेवा की जा सकेें। सूरत के गणपत भ्ंासाली ने संस्था द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यो के प्रचार-प्रसार के बारें में जानकारी दी।
पूर्व अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र बापना ने कहा कि निदेशक मण्डल के सदस्यों को अपने-अपने क्षेत्रों में जा कर सेवा कार्याे की वास्तविक जानकारी लेनी चाहिये। राज लोढ़ा ने बताया कि सेन्टरों द्वारा हाथ में लिये गये प्रोजेक्टों के क्रियान्वयन के लिये सभी सदस्यों का सहयोग होना आवश्यक है।
महावीर इन्टरनेशनल के महासचिव पुरूषोत्तम भण्डारी ने बताया कि सबको प्यार-सबकी सेवा के ध्येय को लेकर चलने वाला महावीर इन्टरनेशनल जैसा संगठन वर्तमान में 450 शाखाओं एवं 9 हजार सदस्यों के जरिये आगे बढ़़ रहा है। महावीर स्वामी के सिद्धान्तों को लेकर आगे बढ़़ने वाला यह संगठन जात-पात में विश्वास नहीं रखते हुए सर्व,धर्म एवं समभाव का भाव मन में रखता है।
निदेशक अलका दुधेरिया ने बताया कि महावीर इन्टरनेशनल ने अपनी 11 राष्ट्रीय परियोजनाओं में से 4 परियोजनाएं महिलाओं पर केन्द्रीत कर रखी है। देश में महिलाओं के 100 से अधिक सेन्टर खोले जाने की योजना है।
महावीर इन्टरनेशनल मोबाईल एप हुआ लॉन्च- समारोह में अंतराश्अªीय अध्यक्ष विजयसिंह बापना, महाचिव पुरूषोत्म भण्डारी,संभगाीय अध्यक्ष चन्द्रेश बापना एवं एप के निर्माता आशीष द्विवेदी ने महावीर इन्टरनेशनल का मोबाईल एप लॉन्च कर एक नया इतिहास लिखा है। इस एप में विभिन्न प्रकार की जानकारी दी गई है।
चन्द्रेश बापना ने बताया कि कार्यशाला में नये सेन्टर के अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्षों को व्यावाहारिक प्रशिक्षण दिया गया कि उन्हें समाज सेवा करते हुए किस प्रकार अपने कार्यो की रिपोर्टिंग करनी है। संभागीय सचिव सुशील सिंघवी ने बताया कि शाम को महावीर इन्टरनेशनल के इतिहास में पहली बार गवर्निंग कोन्सिल की बैठक आयोजित की गई जिसमें अनेक प्रस्ताव पास किये गये। इस अवसर पर अजित कोटिया, अंतर्राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष गोपाल सहित अनेक सदस्य व पदाधिकारी मौजूद थे। अंत में सचिव सुशील सिंघवी ने आभार ज्ञापित किया।