उदयपुर. वेदांता ग्रुप की हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड और इंडियन इंस्टिट्युट ऑफ मिनरल इन्जीनियर (आईआईएमइ) की ओर से खनिज प्रदर्शनी ओर खनिज संस्करण प्रौद्योगिकी (एमपीटी) पर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार २० से २२ अक्टूबर तक उदयपुर की होटल इन्दर रेसीडेंसी में होगा. सम्मेलन में भारतीय और वैश्विक निजी उद्योग, अनुसंधान संगठनों और शिक्षा को ऊपर लाने के लिए सभी प्रमुख खनिजों के प्रसंस्करण में नई प्रौद्योगिकियों और शेयर उद्योग की जानकारी देना, ज्ञान और नए घटनाक्रम का प्रदर्शन, अलौह धातु और औद्योगिक खनिजों पर विशेष जोर देने का प्रयास किया जायेगा. आस्ट्रेड से जुड़े अमित खेरा ने बताया कि इसमें विदेश निवेश को लाने और विदेशियों का ध्यान खनन की ओर खिंचकर यहाँ लाने का प्रयास किया जायेगा.
Can I join the conference
respescted duggar sb.
thaks for ur comment. but how can i say that u can also participate there. all rights are at hind zinc.
thanx again