उदयपुर। संभागीय आयुक्त डॉ. सुबोध अग्रवाल ने संभाग के सभी कलक्टर्स एवं जिला अधिकारियों से कहा कि वे अक्षय तृतीया पर होने वाले बाल विवाह एवं अवैध खनन की रोकथाम के लिए क ड़ी कार्यवाही करें।
संभागीय आयुक्त बुधवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय में आयोजित उदयपुर संभाग के जिला कलक्टर्स, देवस्थान, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, वन विभाग, खान, परिवहन विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग सहित विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उदयपुर संभाग से प्रतिवर्ष रोजगार के लिए निकटवर्ती गुजरात राज्य में बाल श्रमिक पलायन करते हैं। उन्होंने संयुक्त श्रम आयुक्त से कहा कि वे पलायन को रोकने के पुता प्रयास करें और इस पर बराबर निगरानी करें। उन्होंने पलायन की रोकथाम के लिए जिले में स्थापित चेक पोस्ट और टॉस्क फोर्स के संबंध में विस्तृत जानकारी भी ली।
आपदा प्रबंधन पर चर्चा करते हुए उन्होंने प्रादेशिक परिवहन अधिकारी और सिंचाई विभाग से कहा कि वे जिले में तालाबों, झीलों और जलाशयों का नियमित रूप से निरीक्षण करें और इनमें अवैध रूप से संचालित होने वाली नावों पर प्रतिबंध लगायें। उन्होंने हाल ही डूंगरपुर जिले के चितरी में घटी नाव दुर्घटना पर कहा कि ऐसी दुर्घटना दोबारा न हो। इसके लिए कलक्टर भी विशेष ध्यान दें। उन्होंने अनधिकृत रूप से शहर की झीलों में चलने वाली नावों पर भी रोकथाम लगाने के निर्देश दिये ताकि कोई अनहोनी घटना न हो।
संभागीय आयुक्त ने कहा कि खनन गतिविधियों एवं पर्यावरण सुरक्षा के लिए सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय की पालना सुनिश्चित की जाये। अवैध खनन की रोकथाम पर उन्होंने कहा कि जिला कलक्टर्स कार्य योजना बनाकर इस पर प्रभावी कार्यवाही करें।