उदयपुर। आलोक संस्थान में दो दिवसीय ’विश्व पृथ्वी दिवस‘का आगाज हुआ। सुबह दो हजार छात्र-छात्राओं ने प्रार्थना सभा में संकल्प कर पृथ्वी पर हरियाली बनाए रखने के लिए पेड़ लगाने और जल को बचाने का संकल्प किया। अध्यक्षता करते हुए आलोक संस्थान के निदेशक डॉ. प्रदीप कुमावत ने छात्रों से कहा कि आज आवश्यकता न सिर्फ पृथ्वी से प्रदूषण कम करने की हैं बल्कि बढ़ते अनियंत्रित, असंतुलित पर्यावरण के संतुलन के लिए सभी को प्रयास करने होंगे।
पेड़ लगाने होंगे। हजारों हैक्टेयर भूमि पर जो वन उजाड़ दिये गये हैं, उस वजह से असंतुलन की स्थिति बनी हैं। सूनामी, भूकम्प और वॉलकेनो जैसी सारी परिस्थितियाँ प्रकृति के साथ छेड़छाड़ का ही परिणाम हैं। कुमावत ने कहा कि संकल्प को अवश्य पूरा करें। पैकेजिंग मेटेरियल फेंके नहीं, वरन् उसको वापस काम में लाने जैसा हो तो उसे अवश्यम काम में लें। उन्होंने कहा कि कम से कम एक दिन व्हीकल बंद रखें, ताकि पेट्रोल की बचत के साथ अपने पैसे की बचत भी करेंगे और पर्यावरण की रक्षा भी कर पाएंगे। निदेशक डॉ. प्रदीप कुमावत ने बताया कि 22 अप्रैल को पोस्टर प्रतियोगिता, रैली, स्लोगन प्रतियोगिता होगी।
आलोक संस्थान के चेयरमेन श्या मलाल कुमावत, टेक्नीकल निदेशक निश्चऔय कुमावत, उप प्राचार्य शशांक टांक, रेणु कला व्यास, इन्टरेक्ट क्लब के प्रभारी जयपाल सिंह रावत, राजेश भारती सहित सभी सदस्य, छात्र—छात्राएं उपस्थित थे।