उदयपुर। रोटरी क्लब हेरिटेज द्वारा भुवाणा स्थित प्रयास संस्थान के मंदबुद्धि बच्चों हेतु निर्मित कराये गये दो आवासीय कमरों का लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ ने फीता काटकर उनका लोकार्पण कर उन्हें प्रयास संस्थान को समर्पित किया।
समारोह को संबोधित करते हुए लक्ष्यराजसिंह ने कहा कि मंद-बुद्धि बच्चों के हितों की सोच कर उनके लिये इस प्रकार का प्रोजेक्ट तैयार करना अपने आप में एक अनूठा सेवा कार्य है। जिसके लिये क्लब बधाई का पात्र है। इस अवसर पर उन्होंने क्लब में युवा सदस्यों को जोडऩे पर एक सराहनीय कदम बताया।
विशिष्टी अतिथि पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के पूरा हो जाने से अब संस्थान के बच्चें का इसका पूर्ण उपयोग कर सकेंगे। क्लब अध्यक्ष अनुभव लाडिया ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में तन-मन-धन से सहयोग करने वाले सदस्यों को सामुदायिक सेवा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। ये देानों कमरे सभी सुविधाओं से परिपूर्ण है। विशेष तौर पर ये कमरे मंदबुद्धि बच्चों में भी गंभीर बीमारी से ग्रस्त रोगियों के लिये बनाये गये है। इस प्रकार के रोगियों के लिये अलग से रहने की व्यवस्था होती है। संस्थान के बच्चों द्वारा बनाये गये खिलौनों को देखकर अतिथि अभिभूत हो गये।
संस्थान की प्राचार्या सुनीता बहुगुणा ने क्लब के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि यह प्रोजेक्ट संस्थान के लिये मील का पत्थर साबित होगा। कार्यक्रम के अंत में सचिव दीपक सुखाडिय़ा ने आभार जताया।
ANYONE PLEASE PROVIDE ME THE COMPLETE ADDRESS OF PRAYAS SANSTHAN PLEASE ANYONE CONTACT ME ON THAT NUMBER 8385930313