रिद्धी सिद्धी इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स प्रा. लि.
udaipur. वैश्विक स्तर पर बढ़ती जमीनों की कीमतों ने न केवल जनता को वरन डवलपर्स को भी चिन्ता में डाल रखा है। इसके बावजूद कुछ डवलपर्स ऐसे भी हैं जो जनता को उचित दामों पर उनकी आवश्यकतानुसार उनके बजट के अनुरूप फ्लैट उपलब्ध कराने में अग्रणी रहते है। कीमतों में वृद्धि के बावजूद न तो वे जनता से किये गये वादे से मुकरते है और न ही सरकारी नीति निमयानुसार बनाये जाने वाले फ्लैट्स की सुविधा में कोई कटौती करते है।
इसमें एक नाम आता है रिद्धी सिद्धी इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स प्रा. लि. (RSG group) का। कंपनी को नई दिल्ली में फ्रेन्चाईजी इंडिया एसोसिएशन द्वारा रियल स्टेट सेक्टर में ‘इमर्जिंग डेवलपर ऑफ इंडिया-2010’ अवार्ड भी मिला चुका है।
वर्ष 2007 में स्थापित इस कम्पनी में चेयरमेन के रूप में महेन्द्र कुमार टांक, प्रबन्ध निदेशक के रूप में श्याम बी. गुप्ता सहित कुल 5 निदेशक है। गुप्तास बताते हैं कि कम्पनी ने अपनी स्थापना के अगले ही वर्ष यानि 2008 में उदयपुर में एक साथ दो लेकसिटी मॉल व रिद्धी सिद्धी पार्क व्यावसायिक व आवासीय प्रोजेक्ट्स प्रारम्भ कर अपनी एक अमिट छाप छोडऩे का प्रयास प्रारम्भ किया। इस व्यवसाय के बाद इन्होनें पांच अन्य निदेशकों के साथ उक्त कम्पनी गठित कर शहर व राज्य ही नहीं वरन् देश के अन्य शहरों में कम्पनी का नाम स्थापित करने के उद्देश्य से मॉल, व्यवसायिक, आवासीय प्रोजेक्ट्स कहीं प्रारम्भ किये तो कहीं अगले वर्ष तक प्रारम्भ करने की योजना बना ली है।
नया कन्सेप्ट : कम्पनी के 43 वर्षीय प्रबन्ध निदेशक श्याम बी.गुप्ता बताते है कि कम्पनी ने वर्ष 2008 में जयपुर में एलीमेन्ट्स मॉल के रूप में अपने व्यावसायिक प्रोजेक्ट्स की शुरूआत की। अगले ही वर्ष जयपुर में ही 2009 में प्रीशियस मॉल व उदयपुर में गणपति पार्क प्रोजेक्ट्स प्रारम्भ कर दिया। इस वर्ष कम्पनी उत्तर भारत के तहत उदयपुर में पहली बार नये कन्सेप्ट के साथ अपना नया प्रोजेक्ट्स आरएसजी द यूनिवर्स नामक इको ग्रीन बिल्डिंग के रूप में लांच किया। इस प्रोजेक्ट के तहत 9 माले वाली इस बिल्डिंग के प्रत्येक फ्लैट में एक पर्सनल स्वीमिंग पूल व फ्लैट लेवल पर ही पार्किंग की सुविधा दी गई है यानि की पार्किग की समस्या से मुक्ति दिलानें के लिये हवा में पार्किंग का नया कन्सेप्ट प्रारम्भ किया। यह प्रोजेक्ट पूर्णता की ओर अग्रसर है। इस प्रोजेक्ट में कुल 750 फ्लैट बनेगें जो 1 बीएचके से लेकर 5 बीएचके तक के होंगे। इस प्रोजेक्ट में पेन्ट हाऊस सहित डूपलेक्स का भी समावेश रहेगा।
43 वर्षीय गुप्ता कम्पनी की स्थापना से पूर्व 1986 में स्नातक की शिक्षा ग्रहण करने के बाद से लेकर 2007 तक लीकर कान्ट्रेक्ट का व्यवसाय किया। जो आज भी आंशिक रूप से जारी है।
कम्पनी के अन्य निदेशक विवेक हरिव्यासी ने बताया कि कम्पनी इसके अतिरिक्त राज्य की सीमाओं से बाहर जाकर देश के सबसे हसीन राज्य जम्मू एण्ड कश्मीर के जम्मू शहर में पाम आईलैण्ड के रूप में व्यावसायिक मॉल लांच किया है जो जम्मू एण्ड कश्मीर का प्रथम मॉल होगा। वहीं रॉयल पाम नामक गुप हाऊसिंग योजना भी लॉंच की है जो राज्य की अब तक की सबसे बड़ी योजना है। यहां प्रथम चरण में 280 फ्लैट्स का निर्माण होगा जो भी पूर्णता की ओर हैं। यह प्रोजेक्ट्स तीन चरणों में पूर्ण होगा। तीनों चरणों में कुल 12 सौ फ्लैट तैयार होगें।
सुविधा- कम्पनी द्वारा अपने फ्लैट की बुकिंग करते समय जनता से वादे करती है उनका वे पालन जनता को पजेशन सौंपने तक निभाती है। इनका मानना है कि लॉयल्टी एंव कमिटमेन्ट ही कम्पनी भविष्य निर्धारित करते है। अपने फ्लैट में उत्तम क्वालिटी की लेटेस्ट आर्किटेक्चर तकनीक, क्रॉस वेन्टीलेशन, एज़ पर एनबीसी रूल्स का समावेश किया जाता है ताकि पजेशन के बाद न जनता को और न ही कम्पनी को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़े। कम्पनी द्वारा कम से कम 1 बीएचके वाला फ्लैट सवा सात सौ वर्गफीट से लेकर 5 बीएचके के सवा छह हजार वर्गफीट तक के फ्लैट बनाये गये है। कम्पनी ने 1700 रूपये प्रति वर्गफीट पर जनता को फ्लैट का पजेशन देना प्रारम्भ किया जो 2200-2300 रूपये प्रतिवर्ग फीट में दे रहे है।
भावी योजना : कम्पनी अपनी भावी योजना के तहत जयपुर में शीघ्र ही अब तक का सबसे बड़ा टॉलेस्ट टावर नामक आवासीय योजना लांच करने जा रही है जो राज्य की सबसे बड़ी बिल्डिंग होगी। दूसेर प्रोजेक्ट्स के तहत भीलवाड़ा में सम्पूर्ण सुविधाओं के साथ होटल, मल्टीपलेक्स, ऑफिस रिटेल शोरूम के साथ मनोरंजन व फूड कोर्ट युक्त एक कॉमर्शियल मॉल प्रोजेक्ट् शीघ्र ही प्रारम्भ होगा। इसी परिसर के दूसरे भाग में 350 लक्ज़री फ्लैट निर्मित होगें जिसकी योजना शीघ्र ही लांच की जायेगी।
मार्केटिंग नेटवर्क – कम्पनी अपने फ्लैट की बुकिंग प्रत्यक्ष एंव डीलर्स के जरिये भी करती है। कम्पनी ने अपने यहां प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से ढाई से तीन हजार लोगों को रोजगार दे रखा है। कम्पनी सरकारी नीतियों को फोलो करते हुए चलना पसन्द करती है।