प्रांतपाल देसाई ने किए विभिन्न सेवा कार्यों के उदघाटन
Udaipur. 25 वर्ष पूर्व 125 देशों में फैले पोलियो को दूर करने के लिए रोटरी फाउण्डेशन ने काम शुरू किया। 25 वर्ष बाद वर्तमान में मात्र तीन देशों पाकिस्तान, अफगानिस्तान व नाइजीरिया में ही अब पोलियो बचा है। फाउण्डेशन अब तक अपने सदस्यों व गैर रोटरी सदस्यों के सहयोग से 50 हजार करोड़ रुपए खर्च कर चुका है।
यह जानकारी रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3050 के प्रान्तपाल आशीष देसाई ने दी। वे कल रोटरी क्लब एलिट की अधिकारिक यात्रा पर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को अपनी व्यावसायिक प्रगति के साथ-साथ अपने स्वभाव में भी नम्रता लानी चाहिए तभी वह समाज में अपनी कार्यशैली व अपनी नम्रता के दम पर पहिचाना जाएगा। उन्होंने कहा कि रोटरी वर्तमान में विश्व शांति पर कार्य कर रही है। यदि रोटरी को मजबूती देनी है तो लीडरशीप के लिए मेहनत करनी होगी। रोटरी सदस्य अपने भीतर छिपी शक्ति का उपयोग सेवा कार्यो में करे। देसाई ने कहा कि रोटरी क्लबों को चार आयामों सदस्यता, सर्विस प्रोजेक्ट, पब्लिक ईमेज व रोटरी फाउण्डेशन पर कार्य करना चाहिए।
इस अवसर पर देसाई ने क्लब की ओर से स्वंय सेवी संस्था देवगंगा को कुराबड़ गांव में महिला सशक्तिकरण के तहत महिलाओं को स्वावलम्बी बनने हेतु विष्णु चौहान को तीन सिलाई मशीनें प्रदान की। सहायक प्रान्तपाल रमेश चौधरी ने इस क्लब ने अपनी सामाजिक गतिविधियों के कारण डिस्ट्रिक्ट में अपनी सुदृढ़ पहिचान बनाई है।
इससे पूर्व क्लब अध्यक्ष आर.के.सिंह ने कहा कि क्लब कुराबड़ गांव में महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने हेतु प्रारम्भ किये गये प्रोजेक्ट को स्थायी प्रोजेक्ट के रूप में अपनाएगा। क्लब सचिव पुनीत सक्सेना ने सचिवीय रिपोर्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम में सुनील वस्तावत पीएचएफ बने। लंदन से रोटेरियन रोज़र ने कहा कि वे उदयपुर क्षेत्र में शिक्षा के प्रचार-प्रसार व उसके विकास हेतु मेचिंग ग्रान्ट के जरिए आर्थिक सहयोग करना चाहते है। लंदन के रोटेरियन शीघ्र ही इस सन्दर्भ में क्षेत्र का दौरा करेंगे। प्रारम्भ में पूनम मोदी ने ईश वंदना प्रस्तुत की। सचिव पुनीत सक्सेना ने धन्यवाद दिया। क्लब की ओर से अशीष देसाई व बीना देसाई को स्मृति चिन्ह प्रदान किया।
सेवा कार्यों का का उद्घाटन
प्रान्तपाल देसाई ने गुरुवार को राजकीय विशिष्ठ उच्च प्रा. विद्यालय स्कूल (रेजीडेन्सी स्कूल), अंबामाता स्थित अंध विद्यालय, मूक बधिर छात्रावास में रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा लगाए गए जल शुद्धिकरण संयंत्रों का फीता काटकर व स्वस्तिक बनाकर उद्घाटन किया।
देसाई ने अंध विद्यालय व मूक-बधिर छात्रावास में रोटरी क्लब उदयपुर के सहयोगार्थ निर्मित कक्ष का फीता काटा। देसाई ने मल्लातलाई क्षेत्र में मेचिंग ग्रान्ट प्रोजेक्ट के सहयोग से विकलांग कल्याण समिति द्वारा संचालित विकलांगो के लिए निर्मित कराये गये रोटरी वोकेशनल ट्रेनिंग सेन्टर का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर देसाई ने इस ट्रेनिंग सेन्टर के साथ-साथ मशीनों की कार्यप्रणाली का अवलोकन किया। इस व्यावसायिक प्रशिक्षण केन्द्र में प्रिंटिग एवं बाईण्डिंग, अगरबत्ती प्रशिक्षण, कम्प्यूटर प्रशिक्षण, हस्तकला प्रशिक्षण, मोमबत्ती, विद्युत फिटींग एवं उपकरण मरम्मत, इलेक्ट्रीक एवं मोटर बाइंडिंग, कार पेन्ट्री एवं केनिंग, प्लम्बिंग प्रशिक्षण के बारें में गहनता से जानकारी ली। उन्हानें इस प्रोजेक्ट को रोटरी क्लब उदयपुर के इतिहास में एक मील का पत्थर बताया। इस दौरान क्लब की ओर से व्यावसायिक प्रशिक्षण केन्द्र प्रारम्भिक संचालन के लिए डेढ़ लाख रुपए देने की घोषणा की गई। इस दौरान प्रान्तपाल सहित बीना देसाई, डी. पी. धाकड, निर्मल सिंघवी, निर्मल कुणावत, ओ. पी. सहलोत, मिस्टर रोजर्स, सीमासिंह विद्यालय प्राचार्य माधवलाल पालीवाल व स्टॉफ उपस्थित थे।