पेसिफिक में वर्च्युअल कॉर्पोरेशन का शुभारम्भ
उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय द्वारा संचालित ‘विश्वविद्यालय छात्र व्यावसायिक प्रकोष्ठ’ के अन्तर्गत वर्च्युअल कॉर्पोरेशन की स्थापना की गई है। इसमें छात्र अध्ययन के दौरान व्यावसायिक उपक्रमों के लिए विश्वविद्यालय परिसर में अध्ययन के दौरान मानधन पर कार्य किया जाएगा। इसके अन्तर्गत दो प्रकार से व्यावसायिक गतिविधियों वर्च्युअल कॉर्पोरेशन और स्माल बिजनेस यूनिट का संचालन होगा।
देश में किसी विश्वविद्यालय द्वारा अपने केम्पस में स्थापित यह पहला वर्च्युअल कॉर्पोरेशन है। एक वर्च्युअल कॉर्पोरेशन के अन्तर्गत विश्वविद्यालय द्वारा सर्वप्रथम जेवोक टेक्नोक्रेट प्रा. लि. को एक 40 कम्प्यूटर्स से सुसज्जित कम्प्यूटर लेब और एक ग्राहक सेवा कक्ष प्रदान किया जाएगा। यहां पेसिफिक विश्वविद्यालय के छात्र जेवोक कम्पनी के लिए साफ्टवेयर डेवलपमेन्ट व उनकी मार्केटिंग का काम करेंगे। इसके बदले में छात्रों को मानदेय मिलेगा और वे अपने अध्ययन के अतिरिक्त समय में कम्पनी के लिए काम करते हुए कार्यानुभव लेंगे। इन छात्रों का अध्ययन पूरा होने पर कम्पनी इस सम्पूर्ण समूह को अपने यहां निश्चित वेतनमान पर नियुक्ति देकर यथावत स्थानान्तरित कर लेगी। ऐसे में कम्पनी को एक अनुभव सम्पन्न वर्क डिवीजन सीधे-सीधे मिल जाएगा। इस वर्च्युअल कॉर्पोरेशन के अन्तर्गत सॉफ्टवेयर डेवलपमेन्ट के साथ-साथ पेसिफिक विश्वविद्यालय के एमबीए के छात्र इन सोफ्टवेयर्स की मार्केटिंग और सभी प्रकार की ग्राहक सेवाओं को प्रदान करने का काम भी करेंगे। जेवोक टेक्नोक्रेट प्रा.लि. के अतिरिक्त 8-9 अन्य सॉफ्टवेयर, मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल एवं सिविल इंजीनियरिंग कम्पनियों के साथ भी बातचीत अपने अन्तिम चरण में हैं। शीघ्र ही पेसिफिक विश्वविद्यालय में 8-9 ऐसे वर्च्युअल कॉर्पोरेशन हो जाएंगे।
पेसिफिक विश्वविद्यालय के स्टूडेन्ट्स बिजनेस सेल के अन्तर्गत ही दूसरा प्रारूप जो बिजनेस यूनिट डिविजन के रूप में विकसित किया जा रहा है उसके अन्तर्गत छात्र विभिन्न व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के लिए इन्वेस्टमेंट रिसर्च, नोलेज प्रोसेस आउट सोर्सिंग और सभी प्रकार के बेक ऑफिस के कार्यों के साथ-साथ, सीधे-सीधे मार्केटिंग, एकाउण्टिंग आदि के काम भी करेंगे। एमबीए, एमसीए व बीटेक आदि सभी पाठ्यक्रमों में एक वर्ष अध्ययन करने के उपरान्त छात्रों के छोटे-छोटे समूह एक लघु व्यावसायिक इकाई के रूप में सब प्रकार के व्यावसायिक कार्य सम्पन्न करेंगे। इन कार्यों से होने वाली सम्पूर्ण आय छात्रों में ही वितरित की जाएगी और उनके बैक ऑफिस संचालन का एवं यात्रा व्यय विश्वविद्यालय वहन करेगा। इस सम्पूर्ण कार्य की देखरेख पेसिफिक विश्वविद्यालय का प्लेसमेन्ट सेल करेगा। इसका संचालन विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल के साथ-साथ उन व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के अधिकारियों के साथ मिल कर किया जाएगा जो विश्वविद्यालय में अपना वर्च्युअल कॉर्पोरेशन या स्माल बिजनेस यूनिट स्थापित कर करेंगे।
विश्वविद्यालय का जेवोक टेक्नोक्रेट प्रा. लि. के साथ स्थापित वर्च्युअल कॉर्पोरेशन ने कार्य शुरू कर दिया जहां छात्रों का पीएचपी, एन्ड्रॉाइड डवलपमेन्ट, गेम डवलेपमेन्ट आदि में प्रशिक्षण शुरू हो गया। कुल 50 घण्टों के प्रशिक्षण के उपरान्त ये छात्र विश्वविद्यालय में अध्ययन करते हुए ही जेवोक के लिए, मानधन पर, पार्टटाइम कार्य प्रारम्भ कर देंगे। इस वर्च्युअल कॉर्पोरेशन में एम.बी.ए., एम.सी.ए., बी.टेक. कम्प्यूटर साइन्स और बी.टेक. आई.टी. के छात्र संयुक्त रूप से कार्य करेंगे। दो वर्ष में अपना अध्ययन पूरा करने के उपरान्त इन सभी छात्रों को नियमित वेतनमान पर जेवोक कम्पनी ले लेगी। इस सम्पूर्ण वर्च्युअल कॉर्पोरेशन के ‘चीफ आपरेटिंग आफिसर’ के रूप में विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट के मुख्य संयोजक रवीन्द्र बांगड़ कार्य देखेंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि यूसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष के. एस. मोगरा ने बताया कि वर्च्युअल कॉर्पोरेशन एक ऐतिहासिक कदम है और इसे उदयपुर चेम्बर ऑफ कामर्स से जोड़ा जाएगा।