जीतो के उदयपुर चैप्टर की लांचिंग एवं शपथ ग्रहण समारोह
उदयपुर। जीतो अपेक्स के वाइस चेयरमैन शांतिलाल कवार ने कहा कि जीतो को दूर से बैठकर देखें नहीं, बल्कि जुडक़र काम करें। जीतो के उद्देश्य बहुत ही अच्छे हैं। आपको इससे जुडक़र काम करना चाहिए। जीतो उस परिकल्पना का नाम है जिसके माध्यम से हम समाज को उच्च स्तर पर ले जाने का सपना देख सकते हैं।
वे शनिवार शाम यहां शौर्यगढ़ रिसॉर्ट में आयोजित एक भव्य समारोह में जीतो के उदयपुर चैप्टर के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिशें कामयाब हो रही हैं। कोल्हापुर जैसे क्षेत्र से जैन काफी गरीब हैं। आश्चर्य इस बात का कि इस क्षेत्र से राजू सेठिया सांसद बनकर लोकसभा में पहुंचे हैं। जीतो में कभी किसी की सिफारिश काम नहीं करती। जीतो स्वत:स्फूर्त प्रक्रिया है जो निरंतर चल रही है। भगवान महावीर के संदेश को आमजनों तक पहुंचाने में जीतो अपनी प्रमुख भूमिका का निर्वहन करेगा।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंस सिक्योरिटीज फाइनेंस लि. के चेयरमैन एवं एमडी मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि जैन समाज में 80 प्रतिशत बिजनेसमैन है। आज हम भले ही कितना भी कमा रहे हैं लेकिन देश में हमारी स्थिति कहां है। इस पर विचार करना चाहिए। कल ही मैं जब स्टॉक मार्केट के बारे में रिसर्च कर रहा था तो देश की टॉप 100 कंपनियों में जैन समाज की कुल कंपनियां कितनी हैं, यह देखा। अफसोस कि सिर्फ एक अडानी ग्रुप की दो कंपनियां मिली। उन्होंने कहा कि हमें गर्व होना चाहिए कि हम जैन समाज के लोग हैं। जार्ज बर्नार्ड शॉ ने एक जगह कहा कि अगर मुझे पुनर्जन्म का मौका मिले तो मैं हिन्दुस्तान के जैन धर्म में जन्म लेना चाहूंगा। जीतो एक नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म है जहां से हर किसी को अपना स्थान बनाने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि 21 वीं शताब्दी जैनों की होगी।
इससे पूर्व कर्नाटक के उद्योगपति नरेन्द्र कुमार बालदोता ने उदयपुर चैप्टर के मेंटर विमल पाटनी, चीफ एडवाइजर किशोर चौकसी, एडवाइजर राजकुमार सुराणा, शांतिलाल सिंघवी, शांतिलाल वेलावत, हेमंत बोहरा, वीरेन्द्र डांगी, अनीश धींग, मांगीलाल लूणावत, चेयरमैन शांतिलाल मारू, वाइस चेयरमैन शांतिलाल मेहता, वीरेन्द्र सिरोया, विनोद जैन, चीफ सेक्रेट्री राजकुमार फत्तावत, सेक्रेट्री महेन्द्र तलेसरा, निर्मल मालवी, मनीष गलुण्डिया, संजय भंडारी सहित अन्य कार्यकारिणी सदस्यों बसंतीलाल थाया, दिलीप सुराणा, श्याम नागौरी, दिनेश मेहता, राजेश बी. शाह, आत्मप्रकाश जैन, हेमंत गोखरू, विनोद दलाल को शपथ दिलाई। शपथ के बाद बालदोता सहित अन्य पदाधिकारियों ने जीतो उदयपुर चैप्टर का चार्टर प्रदान किया।
जीतो उदयपुर चैप्टर के अध्यक्ष शांतिलाल मारू ने स्वागत भाषण में कहा कि जितने परिवर्तन गत 5000 वर्षों में हुए उससे अधिक गत 25 वर्षों में हो गए। आने वाले 50 वर्षों में और अधिक परिवर्तन होंगे लेकिन विशेषकर विज्ञान के क्षेत्र में परिवर्तन होंगे। जो समुदाय इन परिवर्तनों को अपनाएगा वह विकास की दौड़ में साथ चलता जाएगा।
राकेश मेहता ने जीतो के क्रिया-कलापों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जीतो के द्वारा पढ़ाए गए 30 बच्चों ने इस वर्ष आईएएस की मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण की है। अब उनके इंटरव्यू जल्द ही होंगे। 963 बच्चों को अब तक 50 करोड़ से अधिक के ऋण दिलाए गए हैं। सीड यानी स्कॉलरशिप, एम्पावरमेंट, एज्यूकेशन और डवलपमेंट को ध्यान में रखकर जीतो का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि आज उदयपुर में जीतो के 36 वें चैप्टर का उद्घाटन हो रहा है। पूरे देश को 7 जोन में बांटकर कुल 36 चैप्टर बनाए गए हैं। जीतो से जुडऩे में लोगों का आलम यह कि गत एक वर्ष में सदस्य दुगुने हो गए हैं।
जीतो अपेक्स के निदेशक अनिल भंडारी ने कहा कि बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ आदि में भी ब्रांच चैप्टर खोले गए हैं जो उदयपुर चैप्टर को अपनी रिपोर्ट करेंगे। ये जीतो के सभी तरह के प्रोजेक्ट्स से जुड़े रहेंगे। उदयपुर में अब इतिहास रचने जा रहे हैं कि इतने भव्य समारोह में 36 वें चैप्टर का उद्घाटन हो रहा है। कार्यक्रम का संचालन विजयलक्ष्मी गलुण्डिया एवं महेन्द्र तलेसरा ने किया। इससे पूर्व मंगलाचरण सोनल सिंघवी एवं विजयलक्ष्मी गलुण्डिया ने किया।