चार और बसें एमएलए कोटे से
उदयपुर। शहरवासियों को गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया ने शुक्रवार को नगर निगम प्रांगण में सस्ती, सुलभ यातायात व्यवस्था के तहत 8 सिटी बसों की सौगात दी। उन्होंने विधायक मद से चार और सिटी बसें देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि शहर के बलीचा, सुखेर, मल्लाहतलाई, बड़गांव, आदि क्षेत्रों को भी सिटी बसों से जोड़ने के लिए चार बसें उनके कोटे तथा चार बसें नगर निगम के स्तर पर और चलाने की व्यवस्था की जाए तो शहर को यातायात के पर्याप्त साधन सुलभ हो सकेंगे।
उन्होंने कहा कि सिटी बसों में स्कूली बच्चों के लिए मासिक पास जारी करते हुए उन्हें यातायात कार्ड उपलब्ध कराए जाएं साथ ही वरिष्ठ नागरिकों को भी वार्षिक आधार पर रियायती पास जारी करते हुए आसान यातायात की सुविधा दी जानी चाहिए। उन्होंने नगर निगम से कहा कि सिटी बस मार्गो पर पेयजल, छाया व बैठने की व्यवस्था के लिए जनभागीदारी के लिए प्रयास किए जाएं।
गृहमंत्री ने उदयपुर को पर्यटक आकर्षण की दृष्टि से और खूबसूरत बनाने की दिशा में समग्र प्रयासों की जरूरत बतायी। उन्होंने स्वरूपसागर (काला किवाड़) स्थल को फतहसागर ओवरफ्लो की तरह आकर्षक बनाने तथा झील में चार सौ मीटर क्षेत्रफल का नया स्थल चौपाटी के रूप मंम विकसित करने का सुझाव दिया। उन्होंने पचास फीसदी भूखण्ड पर आबादी वाली आवासीय कॉलोनियों में स्थित खाली भूखण्डों के स्वामियों को साफ सफाई के मद्देनजर निर्माण कराने और अवमानना करने पर जुर्माने का प्रावधान किए जाने की बात कही।
कटारिया ने कहा कि उदयपुर में 26 करोड़ की लागत से सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क पर्यटकों के लिए आकर्षक स्थल के रूप में जुड़ने जा रहा है। वहां वन्यजीवों के लिए पीने के पानी की कमी को पूरा करने के लिए 70 लाख की राशि को सभी सांसद एवं विधायक मद से पूरा किया जायेगा। वहीं सिटी स्टेशन के पुलिस लाइन छोर पर नई एन्ट्री के लिए डेढ़ करोड़ में से पचास लाख की राशि भी सांसद एवं विधायक मद से उपलब्ध कराई जाएगी। सांसद अर्जुन लाल मीणा ने शहर में सिटी स्टेशन व बायोलॉजिकल पार्क के लिए वांछित वित्तीय सहयोग के लिए सांसद कोष से अनुशंषा करने पर सहमति जताई।
महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने कहा कि फायर स्टेशंस दो से बढ़ाकर सात किए जा रहे हैं। पूरे शहर में एलईडी लाइ्ट्स, पर्यटन स्थलों पर रंगीन रोशनी, कमजोर बस्तियों के लोगों को टैंकर से जलापूर्ति, पोस्टरलेस सिटी के लिए सतत अभियान, ठोस कचरा निस्तारण के लिए अतिशीघ्र प्लान्ट की स्थापना, सुखाडि़या सर्किल पर राजस्थानी परंपरा, कला संस्कृति की झलक लिए आकर्षक फूड कोर्ट की स्थापना, सिटी स्टेशन पर सेकण्ड एन्ट्री के लिए एक करोड़ की स्वीकृति, शहर से अवैध निर्माण हटाने आदि महत्वपूर्ण निर्णय किए गए हैं।
ये रहेंगे रूट :
सिटी बस संचालन के प्रथम चरण में शहर के दो मार्गों पर आठ सिटी बसें आरंभ की गई है। इनमें 24 सीटर बसों के लिए कुल 70.49 लाख व्यय किए गए हैं। इनमें रूट नंबर एक पर शिक्षा भवन, चेतक सर्किल, हाथीपोल, देहलीगेट, टाउन हॉल, सूरजपोल, उदियापोल, सिटी स्टेशन, पटेल सर्कल व पारस सिनेमा पर सिटी बसों का आना जाना रहेगा।
रूट नंबर दो के तहत आबकारी चौराहा, बंशी पान, कोर्ट चौराहा, शास्त्री सर्कल, माया मिष्ठान, दुर्गा नर्सरी, आनंद प्लाजा, बेकनी पुलिया, पहाड़ा, यूनिवर्सिटी मेन गेट, बोहरा गणेश चौराहा, धूलकोट, ठोकर चौराहा, सेवाश्रम, कुम्हारों का भट्टा, सूरजपोल मार्ग तय किया गया है।
समारोह में उपमहापौर लोकेश द्विवेदी, जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल, किरण जैन, आयुक्त हिम्मतसिंह बारहठ, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी भंवरलाल सहित बड़ीकई गणमान्यि मौजूद थे। संयोजन सपना कुर्डिया ने किया। आभार निर्माण समिति अध्यक्ष पारस सिंघवी ने जताया।