गृह मंत्री कटारिया ने गणतंत्र दिवस पर फहराया तिरंगा
उदयपुर। उदयपुर संभाग मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। उदयपुर के महाराणा भूपाल स्टेडियम पर आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि गृह मंत्री गुलाबचन्द कटारिया ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया, परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली। गृह मंत्री ने उदयपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए नागरिकों से हरसंभव आत्मीय भागीदारी का आह्वान किया।
इस अवसर पर गृह मंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्यों एवं उत्कृष्ट सेवाओं के लिए 72 जनों को प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। गृह मंत्री ने स्वतंत्रता सेनानियों तथा दिवंगत सेनानियों की धर्मपत्नियों का शॉल ओढ़ाकर व श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। समारोह में छात्र-छात्राओं ने सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन और सामूहिक नृत्यों की प्रस्तुति देकर मन मोह लिया। गृहमंत्री ने उदयपुर के समग्र विकास का जिक्र किया और बताया कि उदयपुर में बर्ड पार्क का भूमि पूजन फरवरी में होगा। उन्होंने खेल गांव में 14 करोड़ के इण्डोर स्टेडियम की चर्चा की और बताया कि देबारी-काया बाय पास का काम दो माह मे शुरू होगा।
गुप्ता एवं मेहता को दी बधाई : इस अवसर पर अपने उद्बोधन में गृह मंत्री गुलाबचन्द कटारिया ने जिला कलक्टर रोहित गुप्ता को नरेगा कार्यों के लिए राष्ट्रीय सम्मान और नगर विकास प्रन्यास के सचिव रामनिवास मेहता को बीकानेर में हुए राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मानित होने पर बधाई दी।
अभावग्रस्तों को लाएं बराबरी पर : गृहमंत्री कटारिया ने देश को ऊँचाई पर ले जाने के लिए ईमानदारी और निष्ठा के साथ काम करने तथा अभावों में जी रहे करोड़ों लोगों को बराबरी पर लाने, स्वच्छ भारत मिशन के संकल्पों को साकार करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि देवास-द्वितीय की पूर्णता से उदयपुर की झीलें हमेशा लबालब भरी रहेंगी। गृह मंत्री ने समारोह में मूक बधिर विद्यालय के बच्चों द्वारा दी गई मनोहारी प्रस्तुतियों की सराहना की और कहा कि इन प्रतिभाशाली बच्चों को ऊँचाइयां देने के लिए हरसंभव प्रोत्साहन व मदद की जरूरत है ताकि ये अपना भविष्य सँवार सकें। राज्यपाल का संदेशवाचन अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) छोगाराम देवासी ने किया।
मार्च पास्ट की शानदार प्रस्तुति : गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित मुख्य समारोह में पुलिस निरीक्षक रतन सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में मार्च पास्ट की सलामी दी गई। इनमें एमबीसी का प्लाटून कमांडर कन्हैयालाल, आरएसी (हाड़ीरानी) का उप निरीक्षक सोनू शेखावत, पुलिस का उप निरीक्षक प्रवीण सिंह, होमगार्ड पुरुष का नरेन्द्रसिंह चूण्डावत, होमगार्ड महिला का श्रीमती गीता शर्मा, एनसीसी में आर्मी सीनियर डिवीजन-छात्र का दीपक वीरवाल, सीनियर डिवीजन नेवल-छात्र का मंदीप सिंह, एयरविंग-छात्र का राहुल दशोरा, आर्मी गल्र्स का पूर्वी शर्मा, जूनियर डिवीजन एनसीसी में आर्मी-छात्र का हिमांक पण्ड्या, नेवल बॉयज का बंशीलाल सालवी, एयरविंग -छात्र का अदनाम सिद्दीकी, आर्मी गल्र्स का कनिष्का वाधवानी, स्टूडेन्ट पुलिस कैडेट का लताशा चौहान, गाइड का मल्लिका परमार, स्काउट प्लाटून का भूपेन्द्र मीणा तथा पुलिस बैण्ड की टुकड़ी का बैण्ड मास्टर कन्हैयालाल ने नेतृत्व किया।
इनकी रही मौजूदगी
समारोह में सांसद अर्जुनलाल मीणा, महापौर चन्द्रिंसंह कोठारी, उप महापौर लोकेश द्विवेदी, पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा, जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल, समाजसेवी गुणवंत सिंह झाला, संभागीय आयुक्त भवानीसिंह देथा, जिला कलक्टर रोहित गुप्ता, पुलिस अधीक्षक आर.पी.गोयल, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त सोमनाथ मिश्रा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविचल चतुर्वेदी, नगर निगम आयुक्त सिद्धार्थ सिहाग, अतिरिक्त जिला कलक्टर सी.आर.देवासी (प्रशासन) एवं ओ.पी.बुनकर (शहर), मुख्य वन संरक्षक राहुल भटनागर व इन्द्रपाल सिंह मथारू, प्रशिक्षु आईएएस सुरेश ओला, तीनों सेनाओं के वरिष्ठ अधिकारी, ले. पी.एस. श्रीमाली, स्वाधीनता सेनानी व उनके परिवारजन, विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारी, पुलिस, स्काउट, गाइड व अन्य महकमों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। समारोह का प्रभावी संचालन आकाशवाणी उद्घोषक राजेन्द्र सैन एवं श्रीमती रागिनी पानेरी ने किया। अनेक विदेशी पर्यटकों ने भी समारोह को देखा।
झांकियों ने दर्शाया विकास
इस मौके पर 15 विभागों एवं संस्थाओं ने विकास परक झांकियां निकाली जिसमें राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड्स की झांकी ने प्रथम तथा कृषि विभाग की झांकी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। दोनो विभागों को जिला कलक्टर रोहित गुप्ता ने प्रशंसा पत्र प्रदान किये। नगर निगम ने स्मार्ट सिटी उदयपुर, नगर विकास प्रन्यास ने खेल गांव, आयुर्वेद विभाग ने योग एवं आयुष चिकित्सा, महिला विकास अभिकरण ने महिला सशक्तिकरण एवं विधिक सेवा, कृषि विभाग ने राष्ट्रीय टिकाऊ ख्ेाती मिशन, बड़गांव पंचायत समिति ने मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान, भारतीय जीवन बीमा निगम ने बीमा , शिक्षा विभाग ने प्रोजेक्ट उत्कर्ष, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने विशेष योग्यजन कल्याण, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना एवं आरोग्य राजस्थान, पशुपालन विभाग ने राज्य ऊँट संरक्षण एवं संवर्धन, राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड़ ने स्वैच्छिक रक्तदान प्रोत्साहन, जिला उद्योग केन्द्र ने भामाशाह रोजगार सृजन एवं गृह उद्योग प्रशिक्षण, गिर्वा पंचायत समिति ने स्वच्छ भारत मिशन तथा स्वच्छ परियोजना ने जनजाति कल्याण व स्वच्छता योजनाओं पर झांकी निकाली और अपनी-अपनी गतिविधियों, योजनाओं तथा कार्यक्रमों का दिग्दर्शन कराया।