हेलन ओ ग्रेडी इन्टरनेशनल का द्वितीय वार्षिक उत्सव
उदयपुर। जिस उम्र में बालक हिन्दी में नाटकों की पूरा ज्ञान नहीं हो कर उसकी प्रस्तुति नहीं दे पाता है उस उम्र में अग्रेंजी में शुद्ध उच्चारण कर नाटकों की प्रस्तुति देना आश्चर्य से कम नहीं है,लेकिन ऐसा भी नन्हें-नन्हें बालकों ने संभव कर दिखाया।
राजस्थान कृषि महाविद्यालय के सभागार में आयोजित हेलन ओ ग्रेडी इन्टरनेशनल के स्पीच एवं ड्रामा एकेडमी के उदयपुर के द्वितीय वार्षिकोत्सव में करीब 20 स्कूलों के 104 छात्र-छात्राओं ने 7 नाटकों के माध्यम से अंग्रेजी के शानदार उच्चारण के माध्यम से प्रभावी प्रस्तुति देकर सभी को रोमंाचित कर दिया। बालकों ने सर्कस केपर्स, फ्रूट पिकिंग सिज़न,स्नेक चारमर्स, फ्लाईंग कारपेट, ओल्ड वूमन हू लिव्ड इन ए शू,चिकन हार्टेड फॉक्स व स्कूल फॉर सुपर हीरोज़ की सशक्त अीिानय की प्रस्तुति दी जैस मंजे हुए कलाकार देते है।
फ्लाईंग कारपेट नाटक में बच्चों की कल्पना के संसार में उनकी यात्रा का बखूबी वर्णन किया। स्कूल फॉर सुपर हीरोज़ में सभी बच्चें अपनी हिम्मत और सूझ-बूझ से अपने स्कूल को बूरी शक्तियों से बचानें का जिस प्रकार से प्रस्तुति दी,उस उन्हें उपस्थित सैकड़ों दर्शकों की भरपूर तालियों की दाद मिली। स्नेक चारमर्स में बच्चों ने बगदाद के एक सुल्तान द्वारा की जा रही अपनी बेटी के वर की तलाश को बहुत की मार्मिक ढंग से दिखानें का प्रयास किया। हास्य नाटक ओल्ड वूमन हू लिव्ड इन ए शू में शरारती बच्चों द्वारा अपनी बूढ़ी मां और आया को परेशान करने के अपनाये जा रहे तरीकों का जिस प्रकार से प्रभावी मंचन किया उस पर दर्शक लोटपोट हुए बिना नहीं रह सकें। एक अन्य हास्य नाटक चिकन हार्टेड फॉक्स में बालक-बालिकओं ने हास्य के जरिये यह बताने का प्रयास किया कि एक मालकिन किस प्रकार से अपनी मुर्गियों को लोमड़ी से बचाती है और फिर वहीं उन्हीं लोमउिय़ेां को खना बनाकर खिलाती है। सशक्त कथानक की सशक्त प्रस्तुति के कारण दर्शक अपने आप को हंसने से नहीं रोक सके। वहीं फ्रूट पिकिंग सिज़न में बच्चें फलों को कव्वों के खाने से परेशान है और वे उन फलों को कव्वों से बचाने का प्रयास करते हुए दिखाई देते है।
नरचर स्पीच एवं ड्रामा एकेडमी उदयपुर के निदेशक रितेश मेहरा ने बताया कि विभिन्न स्कूलों में एकेडमी द्वारा वर्ष पर्यन्त अग्रेंजी में ड्रामा सिखाया जाता है। जिससे एक तो उनका अग्रेंजी का उच्चारण शुद्ध होता है। दूसरा उनमें आत्मविश्वास जागृत होता है। बचचें अग्रेंजी में नाटकों की प्रस्तुति देकर अपने आप को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के अनुरूप ढालने का प्रयास करते है।