समाज सेवा में चरित्र की अहम भूमिका
बी सेफ जागरूकता अभियान के लिए कौशिक उदयपुर चैम्बर से भी सम्मानित
हिन्दुस्तान जिंक के हेड-कार्पोरेट कम्यूनिकेषन पवन कौषिक को उदयपुर चैम्बर्स ने सड़क सुरक्षा व उद्योगों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता अभियान ’बी सेफ’ के लिए ’मेवाड़ एन्टरप्रन्योर अवार्ड 2018 एक्सीलेन्स इन कम्यूनिकेटींग सेफ्टी फोर प्रोजेक्ट से सम्मानित किया है।
ज्ञातव्य रहे कि पवन कौषिक को इण्डिया सीएसआर लीडरशिप समिट ने सुरक्षा के प्रति इसी जागरूकता अभियान बी सेफ के लिए सीएसआर पर्सन आफ द ईयर अवार्ड-2018 से सम्मानित किया है। यह पुरस्कार श्री कौशिक को सड़क और औद्योगिक सुरक्षा के प्रति बी सेफ सुरक्षित रहिए एक जागरूक अभियान के माध्यम से उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया है।
पवन कौशिक कहते है कि मेरा मिशन है राजस्थान को दुर्घटना मुक्त राज्य बनाना। मुझे यह देखकर दुख होता है कि राजस्थान में सड़क दुर्घटनाओं में अनेक मौतें हो रही है।
दुर्घटनाएं निमंत्रण देकर नहीं आती हैं तथा यह भी है कि प्रत्येक दुर्घटना को टाली जा सकती है। दो पहिया और चार पहिया वाहन चलाते समय हेल्मेट्स और सीट बेल्ट पहनने जैसी साधारण सावधनियां बरतने की ज़रूरत है।
सीएसआर एक सामूहिक सामाजिक जिम्मेदारी है। यह स्वयं के लिए नियमित हिस्सा होना चाहिए, जो लम्बे समय तक समाज को बदलता है और लाभ देता है। पवन कौशिक का मानना है कि सीएसआर में ’सी’ का मतलब ’करेक्टर’ अथवा चरित्र से है। जब तक समाज को बदलने के वास्तविक इरादे नहीं होते तब तक सीएसआर के प्रभाव का आंकलन नहीं किया जाएगा। यह वह स्थान है जहां चरित्र (सीएसआर में ‘सी’) सबसे अधिक मायने रखता है। उन्होंने बताया कि ग्राउण्ड स्तर पर काम करने वाले लोग अलग ही होते हैं।
बी सेफ – सुरक्षित रहिए अभियान के संस्थापक पवन कौशिक ने दो साल के दौरान 3500 से अधिक कर्मचारियों, उनके परिवारों और स्कूली बच्चों से कार्यशालाओं के माध्यम से बातचीत की है। राजस्थान में आल इण्डिया रेडियो से जुड़ कर राज्य की शतप्रतिशत आबादी बी सेफ को सुन रही है और सुरक्षा के प्रति जागरूकता की लहर आई है।
लोगों की सुरक्षा केन्द्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार का भी महत्वपूर्ण एजेण्डा है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भी ’मन की बात’ कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा पर अपने विचार रखे हैं। माननीय केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी जी, राजस्थान सरकार के कई मंत्रियों, जिला कलेक्टरों और राजस्थान के विभिन्न जिलों के पुलिस अधीक्षक, अन्य सरकारी अधिकारी, उदयपुर के राॅयल हाईनेश श्री अरविन्द सिंह जी मेवाड़ और वेदान्ता समूह के चेयरमैन श्री अनिल अग्रवाल जी ने भी रेडियो कार्यक्रम के माध्यम से ’बी सेफ – सुरक्षित रहिए’ के बारे में अपने विचार व्यक्त करने के लिए आगे आए हैं। हिन्दुस्तान जिं़क के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी इस अभियान में शामिल होकर औद्योगिक और सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए अपने विचार व्यक्त किये है।
ड्राईविंग करते समय दुर्घटनाओं के कारणों में मोबाइल के उपयोग को मानते हुए माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय ने टू व्हीलर या 4 व्हीलर चलाते समय मोबाइल का उपयोग करते हुए पकड़े जाने पर लोगों के लाइसेंस रद्द करने का आदेश पारित किया है। यह एक एतिहासिक निर्णय है और इससे निश्चित रूप से राजस्थान में दुर्घटनाओं में कमी आयेगी। यह बी सेफ-सुरक्षित रहिए अभियान के संदेश को मान्यता देता है।
पवन कौशिक खुशी और सखी परियोजनाओं के संस्थापक भी है, जहां उन्होंने बच्चों की देखभाल और ग्रामीण एवं आदिवासी महिलाओं के सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है। कौशिक सामाजिक संचार के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए इण्डिया टुडे, टाइम्स आफ इण्डिया, जीटीवी, पब्लिक रिलेशन्स सोसायटी एवं उदयपुर चैम्बर्स आफ कामर्स द्वारा सम्मानित किये जा चुके हैं।