पेसिफिक विश्वविद्यालय के फैकल्टी आॅफ मैनेजमेन्ट में पेसिफिक इको-सेन्सीटिविटी क्लब द्वारा वृक्षारोपण व कोलाज-मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
डीन प्रो. महिमा बिड़ला ने बताया कि पेसिफिक फैकल्टी आॅफ मैनेजमेन्ट में अध्ययनरत विद्यार्थियों को पठन-पाठन के अलावा सामाजिक सरोकारों के प्रति संवेदनशील बनाने के लिए व विश्व की ज्वलन्त समस्याओं के प्रति उन्हें सजग बनाए रखने के लिए अनेक प्रकार की गतिविधियाँ आयोजित की जाती हैं। पर्यावरण क्षरण की विश्वव्यापी समस्या के मद्देनजर क्लब द्वारा आॅर्गेनिक फार्मिंग व किचेन गार्डेनिंग को बढ़ावा देना, कार्बन फूटप्रिन्ट में कमी लाना व वेस्ट मैनेजमेन्ट के क्षेत्र में रिसाइकिल, रियूज व रिड्यूस की अवधारणा के प्रसार के उद्देश्य से कार्य किया जाता है। इसी क्रम में इस कोलाज-मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
प्रतियोगिता का शुभारम्भ करते हुए डीन प्रो. महिमा बिड़ला ने क्लब के सदस्य विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे पर्यावरण के प्रति न सिर्फ स्वयं संवेदनशील बने बल्कि पर्यावरण प्रतिनिधि बन कर समाज में भी पर्यावरण संवेदनशीलता को प्रसारित करें। उन्होंने कहा कि विशेषकर प्लास्टिक के उपयोग को कम करना अति आवश्यक है। उन्होंने बताया कि जहाँ हम बिना सोचे-समझे प्लास्टिक का अबाध उपयोग कर रहे हैं, वहीं हमारे देश में ही निर्मित प्राकृतिक पत्तल-दोनों का निर्यात विदेशों को हो रहा है। उन्होंने ध्यान दिलाया कि पेड़ों की कटाई रोकना जरूरी है क्योंकि पेड़ों की कटाई एवं प्रकृति के असीमित दोहन के कारण ही प्राकृतिक आपदाओं की विकरालता बढ़ती जा रही है जैसा कि अभी-अभी केरल में आई बाढ़ से साबित होता है।
प्रतियोगिता के समापन पर अपने मुख्य उद्बोधन में पेसिफिक विश्वविद्यालय के प्रेसीडेन्ट प्रो. भगवती प्रकाश शर्मा ने इको-सेन्सीटिविटी क्लब के छात्र-छात्राओं से कहा कि वे इस बात को प्रचारित करें कि वृक्षारोपण करते समय वृृक्षों की विविधता का ध्यान रखना आवश्यक है। कई बार आमजन नीम या अन्य कोई एक ही वृक्ष बड़ी संख्या में लगा देते हैं जो कि प्राकृतिक संतुलन के लिए घातक है। उन्होंने कहा कि विविध प्रकार के वृक्ष लगाने से वर्ष भर विभिन्न ऋतुओं में भिन्न-भिन्न फल-फूल पक्षियों व कीट-पतंगों के लिए उपलब्ध रहते है जिससे संतुलन बना रहता है।
क्लब समन्वयक डा. निधि नलवाया व अली यावर रेहा ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में 100 पौधों का पौधारोपण किया गया। साथ ही कोलाज-मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें 115 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में फैकल्टी आफ मैनेजमेन्ट के अलकामा बानो अमर, फरहीन पीपावाला, पर्ली दोशी, अभिनव कुमार व नफीसा कुरावर प्रथम स्थान, पेसिफिक स्कूल आफ ला के विद्यार्थी प्रेक्षा गालव, दिव्या जोशी व पुजा यादव द्वितीय स्थान एवं पेसिफिक सांइस कालेज की छात्रा राजनन्दनी पंवार तृतीय स्थान पर रहें। सभी विजेताओं को नगद पुरस्कार दिए गए।