उदयपुर में धारा 144 एवं कर्फ्यू के प्रावधानों की हो रही पूर्ण पालना
उदयपुर। शहर में मंगलवार अपराह्न में हुए हत्याकांड के बाद राज्य सरकार केे निर्देशानुसार जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू तथा सम्पूर्ण जिले में धारा 144 लगा दी गई। बुधवार सुबह से शहर में इसका पूर्ण असर देखा गया। कर्फ्यू को देखते हुए शहर में बाजार बंद रहे तथापि आवश्यक सेवाओं मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पंप इत्यादि खुले रहे।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट, जिला कलक्टर ताराचंद मीणा व एसपी मनोज कुमार की आमजन से शांति की अपील की भी पूर्ण पालना सुनिश्चित की गई। शहर का माहौल शांतिपूर्ण रहा और विभिन्न चौराहों व प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस बल तैनात रहा।
मृतक का अंतिम संस्कार
आज सुबह एमबी हॉस्पिटल में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी में मृतक के शव का पोस्टमार्टम किया गया और शव को मृतक के परिजनों को सौंपा गया। सुबह सेक्टर 14 स्थित मृतक के निवास पर एंबुलेंस के माध्यम से शव पहुंचा और वहां से अशोक नगर मोक्षधाम पर अंतिम संस्कार किया गया।
एनआइए करेगी जांच, एटीएस देगा सहयोग : मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर बताया है कि उदयपुर में हुई इस बड़ी घटना में मुकदमा यूएपीए के तहत दर्ज किया गया है इसलिए अब आगे की जांच एनआइए द्वारा की जाएगी जिसमें राजस्थान एटीएस अपना पूर्ण सहयोग करेगी। पुलिस एवं प्रशासन पूरे राज्य में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करें एवं उपद्रव करने के प्रयासों पर सख्ती से कार्यवाही करें। मुख्यमंत्री ने वर्तमान हालात को देखते हुए पुनः सभी पक्षों से शांति बनाएं रखने की अपील भी की है।
एनआइए पहुंची उदयपुर, दर्ज किया प्रकरण : घटना के बाद आज सुबह एनआइए की विशेष टीम उदयपुर पहुंची और प्रकरण के संबंध में जानकारी लेने के बाद कन्हैयालाल तेली की हत्या के मामले में प्रकरण दर्ज किया। इसी प्रकार वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एडीजी जंगा श्रीनिवास राव, दिनेश एमएन, डीआईजी राजेन्द्र गोयल, एसपी राजीव पचार आदि ने भी उदयपुर पहुंच कर स्थितियां संभाली।
कर्फ्यू के बावजूद 70 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थियों ने दी परीक्षा
कर्फ्यू एवं धारा 144 के प्रावधानों में परीक्षा में दी गई छूट के तहत बुधवार को शहर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर दो पारियों में आयोजित लैब असिस्टेंट परीक्षा परीक्षा शंातिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। कर्फ्यू के बावजूद भी शहर व आस-पास के 122 परीक्षा केन्द्रों पर 70 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। इन केन्द्रों पर पहली पारी कुल 34 हजार 992 परीक्षार्थियों में से 24 हजार 719 विद्यार्थियों ने उपस्थिति दी जबकि 10 हजार 273 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पारी में कुल 34 हजार 992 परीक्षार्थियों में से 24 हजार 542 विद्यार्थियों ने उपस्थिति दी जबकि 10 हजार 450 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। संभाग मुख्यालय पर लैब असिस्टेंट परीक्षा आयोजन को देखते हुए संभाग के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में विद्यार्थी पहुंचे और शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा दी। परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस बल एवं अन्य जाब्ता तैनात रहा।