उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हिमांशु बूच ने आर आर आर जिसका मतलब रिथिंक, रिइन्वेन्ट एवं रिडिजाईन होता है इसके महत्व के बारे में बताया। उन्होने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे दिमाग में हजारों विचार आते है और उनको हकीकत में बदलने के लिए शरीर से आत्मा तक के समायोजन की आवश्यक होती है।
हिमांशु बूच ने बताया कि विद्यार्थियों को लगातार सफलता हासिल करनी चाहिए और असफलता पर कभी निराश नहीं होना चाहिए। अभिभावकों को चाहिए कि वे अपने बच्चों के प्रति नकरात्मक सोच नहीं रखे तथा उन्हें सदैव सकारात्म्क बनकर लोगों की सेवा के लिए प्रेरित करें। समारोह में विद्यार्थियों मे गजब का उत्साह देखने को मिला। पेसिफिक विश्वविद्यालय के तत्वाध्वान में बारहवीं कक्षा मे सभी संकायों में उतीर्ण हुए प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। जिले भर के विद्यालयों से आए हुए टॉपर विद्यार्थियों के चेहरे अतिथियों से सम्मान पाकर खिल उठे। उदयपुर शहर ही नहीं बल्कि जिले और सीमावर्ती 150 विद्यालयों के 350 से अधिक विद्यार्थी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रतिभाशाली विद्यार्थी सम्मान समारोह का शुभारम्भ हिमांशु बूच, मानस त्रिवेदी, प्रो. के.के. दवे, प्रो हेमन्त कोठारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के.के. दवे ने बताया कि सफलता का कोई शॉर्टकट नही होता, विद्यार्थी जीवन मे एक लक्ष्य निर्धारित करे और उस पर आगे बढते रहे तो सफलता निश्चित रूप से मिलेगी। विश्वविद्यालय की छात्रवृति के बारे में उन्होने बताया कि कोई भी विद्यार्थी विद्यालय के किसी भी संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर पेसिफिक विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने पर पूरे कोर्स पर 100 प्रतिशत छात्रवृति रहेगी इसी प्रकार द्वितिय व तृतीय स्थान प्राप्त करने पर 75 प्रतिशत व चतुर्थ व पंचम स्थान आने पर 50 प्रतिशत छात्रवृति दी जायेगी।
कार्यक्र्रम के विशिष्ट अतिथि मानस त्रिवेदी (साइबर एक्सपर्ट) ने विभिन्न प्रकार की साइबर ठगी को विस्तार से बताते हुए इससे बचने केे उपाय बताए उन्होने बताया कि डूंगरपुर जिला पूरे भारत वर्ष में साइबर के लिए कुख्यात है तथा उन्होने युवाओं से अपील की किसी भी प्रकार से पैसो से संबंधित या धमकी भरे मोबाइल संदेश आते है तो तुरन्त साइबर सेल, पुलिस स्टेशन पर सम्पर्क करे तथा उन्होने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर अपनी लोकेशन की जानकारी किसी को ना दे।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में प्रोफेसर हेमन्त कोठारी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे जीवन के हर क्षेत्र में मेधावी बनें तथा शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद में भी आगे बढ़े और परिवार का नाम रोशन करे। पेसिफिक होटल मैनेजमेन्ट की तरफ से फ्लैम लैस किचन द्वारा एपल पाइनेपल ज्यूस, बादाम चॉकलेट बनाने की विधियों को शैफ मुरली मनोहर गुप्ता, रोहित माथुर एवं जैकब जॉन ने सिखाया। कार्यक्रम के अन्त में डॉ. सुभाष शर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन दिव्या शेखावत, श्वेता औदिच्य, रतना सिसोदिया ने किया।