ट्रेण्ड्स ऑफ ट्रांसफोर्मेशन इन ऑन्कोलॉजी – स्क्रीन एंड ट्रीट’ क्रॉन्फेस का उद्घाटन
सुनील गोठवाल
उदयपुर। भारत में कैंसर केयर के क्षेत्र में निरंतर विकास और नवाचार हो रहे हैं, जिन्हें चिकित्सकों के सामने लाने के उद्देश्य से “ट्रेण्ड्स ऑफ ट्रांसफोर्मेशन इन ऑन्कोलॉजी- स्क्रीन एंड ट्रीट “ क्रॉन्फेस का उद्घाटन मुम्बई के प्रसिद्ध कैन्सर रोग विशेषज्ञ डॉ. एमबी अग्रवाल,पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल के चेयरमेन राहुल अग्रवाल, डॉयरेक्टर प्रीति अग्रवाल, ऐक्जिक्यूटिव डॉयरेक्टर अमन अग्रवाल,पेसिफिक विश्वविद्यालय के प्रिसिंडेन्ट डॉ.एम.एम.मंगल,पीएमसीएच के प्रिसिंपल डॉ.यू.एस.परिहार,कांफ्रेंस डायरेक्टर एवं कैन्सर रोग विशेषज्ञ डॉ. मनोज महाजन एवं कैन्सर रोग सर्जन डॉ.सौरभ शर्मा ने दीप प्रज्जवलन करके किया। पीएमसीएच के चेयरमेन राहुल अग्रवाल ने कहा कि यह कांफ्रेंस उदयपुर में कैन्सर के क्षेत्र में कार्य कर रहे चिकित्सको के लिए मील का पत्थर शामिल होगी।
विशिष्ट अतिथि और देश एवं एशिया महाद्वीप के प्रसिद्ध हैमेटों ऑन्कॉलॉजिस्ट डॉ.एम.बी अग्रवाल ने कीमोथेरेपी,रेडियोथेरेपी से ज्यादा इम्यूनोथैरेपी द्वारा कैन्सर के उपचार की महत्ता के बारे बताया। उन्होने कहा कि कैन्सर रोगियों के लिए आशा की किरण इम्यूनोथैरेपी ने कैन्सर रोगियों की उम्र को बढ़ावा देने में बहुत कारगर काम किया है साथ ही उन्होंने कहा कि हम उस दिशा में बढ़ रहे हैं कि हो सकता है कि आने वाले समय में हमारे शरीर की इम्युनिटी से इम्यूनोथैरेपी द्वारा हम पूर्णतः कैंसर पर विजय प्राप्त करने में सफलता प्राप्त कर लेगें। इस दौरान उन्होंने संस्थान के चेयरमेन राहुल अग्रवाल को बहुत बहुत बधाई दी कि आपने इस वृहत स्तरीय संस्थान का निर्माण किया है।
डॉ.अग्रवाल ने कहा कि कैंसर जानलेवा रोग है,इसके लिए जागरूकता बहुत की जरूरी है। इसके इलाज की शुरुआत सर्जरी से हुई। फिर रेडियोथेरेपी और कीमोथेरेपी लेकिन अब संसार में नए नए शोध प्रणालियों से इम्यूनोथैरेपी और उससे आगे की थैरेपियों पर रिसर्च चल रहा है जिससे कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी का उपचार कर मरीज की आयु बढ़ाई जा सके।
कांफ्रेंस डायरेक्टर डॉ.मनोज महाजन ने कहा कि उदयपुर में लगातार चौथी बार 15 सितंबर तक आयोजित यह क्रॉन्फेस पीएमसीएच,पारस हेल्थ,मेन केन फाउण्डेशन,आईएएससीओ और कैंसर रिसर्च एंड स्टेटिस्टिक के साथ आईएमए उदयपुर,एपीआई उदयपुर, यूएसएस उदयपुर,यूओजीएस उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही है। इस कांफ्रेंस में डॉ.एम.बी.अग्रवाल,डॉ.पुरविश पारिख,डॉ.हेमन्त मल्होत्रा जैसे जाने माने कैंसर रोग विशेषज्ञ भी भाग ले रहे हैं। इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य ऑन्कोलॉजी के क्षेत्र में नवीनतम प्रवृत्तियों, तकनीकों और अनुसंधानों को साझा करना है। यह विशेष रूप से स्क्रीनिंग और उपचार की नई विधियों पर केंद्रित होगा, जो कैंसर निदान और प्रबंधन के क्षेत्र में महत्वपूर्ण परिवर्तन ला रही हैं।
कांफ्रेंस में पहले दिन एकेडमिक सेशनों में डॉ.मोहित नरेडी,डॉ.आकांक्षा गर्ग,डॉ.आशय कर्पे और डॉ.सौरभ भावे ने एरिथ्रोपोएसिस विषय पर,डॉ.चन्द्रपाल राणावत,डॉ.पुनीत जैन और डॉ.गिरिश बदारखे ल्यूकोपोइज़िस विषय पर एवं डॉ.सौरभ गुप्ता,डॉ.प्रकाश शेखावत और डॉ.सुभाप्रकाश संयाल ने मेगाकैरियोपोइज़िस से संबंधित विषयों पर चर्चा की। कांफ्रेंस के दूसरे दिन 14 सितम्बर को स्तन कैंसर, कोलोन कैंसर, फैफड़ों का कैंसर और प्रोस्टेट कैंसर तथा तीसरे दिन 15 सितम्बर को सर्वाइकल कैंसर, ओवेरियन कैंसर की प्रारंभिक पहचान और स्क्रीनिंग के नवीनतम उपचार की तकनीकों पर मंथन किया जाएगा जिसके अर्न्तगत सटीक निदान तकनीकों और अन्य उन्नत स्क्रीनिंग टूल्स की भूमिका पर विशेष बातचीत होगी। इस सम्मेलन में भारत के विभिन्न शहरों से 400 से अधिक कैंसर रोग विशेषज्ञ, शोधकर्ता और चिकित्सक अपने विचार और अनुभव साझा करेंगे।