यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के राज्य में दूसरे क्षेत्रीय कार्यालय का शुभारम्भ
Udaipur. केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री नमोनारायण मीणा ने कहा कि इस वर्ष 411 नए बैंक राजस्थान में खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि देश में वर्तमान साख-जमानुपात 75 है वहीं मेवाड़ क्षेत्र में यह 54 है इसे बढा़कर 75 तक लाना होगा।
वे सोमवार को उदयपुर में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के नवस्थापित क्षेत्रीय कार्यालय भवन के उद्घाटन समारोह को बतौर अध्यिक्ष सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यो अतिथि के रूप में केन्द्रीय भूतल परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री डॉ. सी. पी. जोशी ने कहा कि ग्राम एवं गरीब के उत्थान के बगैर विकास की परिभाषा अधूरी है। गांवों को स्वरोजगार एवं अर्थोपार्जन के पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराने के साथ ही ग्रामीण उत्पादों को बेहतरीन विपणन प्रदान करना आज की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि देश में लोगों को आय उपार्जन एवं सरकारी योजनाओं के तहत ऋण की आसान उपलब्धता के लिए बैंक का अधिकार‘‘ अधिनियम लाया जा रहा है। डॉ. जोशी ने कहा कि राष्ट्र में बडी़ मात्रा में बैंक खोला जाना हर्षजनक है लेकिन इससे साख समानुपात को संतुलित करने का भी पूरा ध्यान रखना होगा। उन्होंने कहा कि बैंक सामाजिक सरोकार निभाते हुए ऋण उपलब्धता को सरल बनाएं। स्वरोजगार हेतु अधिकाधिक ऋण दे, स्वयं सहायता समूहों को आत्मनिर्भर बनाने में प्रभावी भूमिका निभाएं।
सांसद रघुवीर सिंह मीणा ने कहा कि जनजाति बाहुल्य वाले मेवाड़ क्षेत्र पर्वतीय भाग अधिक होने से कम भू भाग पर बेहतर कृषि उत्पादन की तकनीकी आसान बैंक ऋण आदि के साथ ही बेहतरीन विपणन व्यवस्था को तरजीह देनी होगी।
बैंक के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक डी. सरकार ने कहा कि उदयपुर में देश की 59वीं एवं राजस्थान की दूसरी क्षेत्रीय शाखा का शुभारंभ उदयपुर में किया गया है। राज्य के 30 जिलों में 89 शाखाएं क्रियाशील है तथा मार्च तक 100 शाखाएं खोलने का लक्ष्य है। उन्होंने बैंक के विकास की चर्चा की। समारोह में राज्य के विभिन्न क्षेत्र से आए किसानों एवं स्वयं सहायता समूहों को किसान कार्ड एवं ऋण चेक अतिथियों के हाथों प्रदान किए गए। क्षेत्रीय महाप्रबन्धक एसपी गोयल ने आभार जताया। क्षेत्रीय सहायक महाप्रबन्धक सीएस पालीवाल ने बैंक की सेवाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।