udaipur. राजस्थान के शौकीनों के लिए खुशखबरी है. अब राजस्थान में भी अंतरराष्ट्रीय स्तर की जॉली रोगर ट्रिपल एक्स डार्क रम उपलब्ध होगी.
भारत की तीसरी सबसे बड़ी स्पिरिट कंपनी एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स प्राइवेट लिमिटेड ने इस नई पेशकश के साथ राजस्थान मे प्रवेश किया है.
ओरिजन मैच्योर्ड जमैकन पॉट एवं नेचुरल स्पाइसेज से युक्त एक स्मूथ डार्क रम जॉली रोगर की उत्कृष्ट क्वालिटी इसे प्रत्येक अवसर के लिये उपयुक्त बनाती है। जमैका के पैशन स्पिरिट से युक्त जॉली रोगर की प्रत्येक बॉटल मनोरंजन सुमधुरता, जिंदादिली की मिसाल है।
एडीबी के सीईओ, एक्जिक्यूटिव व वाइस चेयरमैन दीपक राय ने इस अवसर पर कहा कि एडीबी के द्वारा हाल ही में इस उद्योग जगत में नं ३ की स्थिति को हासिल करने में हाल ही में सफलता तथा १६.५० मिलियन केस की उपलब्धि को हासिल करने के साथ जॉली रोगर का लॉन्चिग उत्कृष्टता के प्रति कम्पनी की वचनबद्धता को दर्शाता है। उपभोक्ताओं को गुणवत्ता युक्त उत्पाद उपलब्ध कराने के लिये कम्पनी के अधिकारियों ने रम के जन्म स्थल जमैका की यात्रा की। विश्व में कुछ बेहतरीन पार्ट स्टिल रम्स का गृह प्रदेश जमैका का रम हमारी प्रीमियम ब्लेंड के लिये एक तार्किक विकल्प है। इस ब्रांड के साथ न सिर्फ हमारी कंपनी की ब्रांड शक्ति में बढ़ोत्तरी होगी वरन् यह एबीडी के लिये भविष्यगामी वॉल्यूम तथा लाभ को भी अनुचिन्हित करेगा।
कम्पनी विक्रय व विपणन निदेशक रूपक चतुर्वेदी ने कहा कि रम श्रेणी में वॉल्यूम अब नये प्रवेशकों द्वारा संचालित है। लेकिन एक प्रीमियम एवं प्रेरणादायी ब्रांड की कमी के कारण यह श्रेणी अपने आधार को बरकरार रखने में विफल हो गयी है.
udaipur news
udaipurnews