रोटरी मेवाड़ द्वारा मेम्बरशिप, पब्लिक इमेज व नियमित टीकाकरण पर डिस्ट्रिक्ट सेमीनार
Udaipur. बच्चों को पांच बीमारियों से बचाने हेतु अब पांच नहीं बल्कि एक ही टीका लगाया जाएगा लेकिन यह टीका केन्द्र सरकार उस परिस्थिति में राज्य सरकार को उपलब्ध करवाएगी जब टीके के लिए जरूरी राज्य में बिजली की उपलब्धता निरन्तर बनी रहें,कोल्ड चेन को बराबर मेनटेन रखा जाए।
यह जानकारी भारत में विश्व स्वास्थ्य संगठन के नेशनल पोलियो सर्विलेंस प्रोजेक्ट के प्रभारी डॉ. ज्ञानचन्द ने यहां होटल क्यू में रोटरी क्लब मेवाड़ द्वारा मेम्बरशिप, पब्लिक ईमेज व नियमित टीकाकरण पर आयोजित डिस्ट्री क्टे सेमीनार में दी। उन्हों ने बताया कि पेन्टावेलेन्ट नामक उक्त टीका काफी महंगा होने के साथ वर्तमान में देश के मात्र सात उन राज्यों में केन्द्र सरकार द्वारा उपलब्ध कराया गया है, जहां टीके के लिए आवश्यक सभी सुविधाएं राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जा रही है। उन्होंने कहा कि देश में पोलियो उन्मूलन में जिस प्रकार रोटरी ने भागीदारी निभाई, ठीक उसी तरह की भागीदारी डीटीपी, हेपेटाईटिस व हिब नामक बीमारियों के उन्मूलन में भी निभानी होगी। सीवरेज टेस्टिंग लैब में 6 माह से अधिक समय तक पेालियो वायरस जीवित रह सकता है इसलिए वहां भी सतर्कता जरूरी है। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3052 के प्रान्तपाल अनिल अग्रवाल ने कहा कि देश से पोलियो उन्मूलन की घोषणा के बाद हमें और भी अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है क्योंकि अभी भी पाकिस्तान, नाईजीरिया व अफगानिस्तान में यह वायरस मौजूद है।
पब्लिक इमेज- द्वितीय सत्र में सहायक पब्लिक इमेज समन्वयक भरूच के देवांग ठाकोरे ने कहा कि किसी भी कार्य की पब्लिक इमेज स्वंय कार्य बनाता है। जिसमें उसके कर्ता की उपस्थिति, उसका समर्पण, कार्य की सर्वश्रेष्ठता व कर्ता की बुद्धिमता काफी रोल रहता है। अच्छे कार्यों को सम्मानित करना भी एक पब्लिक इमेज है। इस अवसर पर पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने कहा कि पब्लिक इमेज नहीं बनने से अच्छे प्रोजेक्ट के संचालन काफी परेशानी आती है।
मेम्बरशिप – रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय के प्रतिनिधि उल्हास कुल्हाटकर ने कहा कि हमें रोटरी मेम्बरशिप ग्रोथ के लिए शहरों के साथ-साथ गांवो की ओर भी जाना होगा जहां सेवा कार्यों की भरपूर संभावना रहती है लकिन ये तभी संभव होंगे जब स्थानीय रोटरी सदस्यों का सहयेाग मिले। डिस्ट्रिक्ट मेम्बरशिप चेयरमैन सी. एम. बिड़ला ने बताया कि सेवा पथ पर रोटरी को आगे ले जाने के लिए रोटरी से नये सदस्यों को जहां जोडऩा अति आवश्यक है वहीं क्लब छोड़कर गये सदस्यों को पुन: लाने के प्रयास किये जाने चाहिए। इस अवसर पर निर्मल सिंघवी ने कहा कि मेम्बरशिप ग्रोथ में तेजी लायी जानी चाहिए। रोटरी छोड़ कर गये सदस्यों को पुन: रोटरी से जोडऩे का प्रयास करना चाहिए। एक या एक अधिक लोगों को रोटरी से जोडऩे पर डिस्ट्रिक्ट की ओर से सम्मानित किया जाएगा। प्रान्तपाल मनोनीत प्रद्युम्न पाटनी ने कहा कि सबसे पुरानी रोटरी संस्था को सबसे बड़ी संस्था बनाने का प्रण लेना होगा।
प्रारम्भ में सेमीनार चेयरमैन योगेश पगारिया व रोटरी क्लब मेवाड़ के अध्यक्ष डॅा. अरूण बापना ने स्वागत उद्बोधन दिया। पगारिया ने गत 10 वर्षों में क्लब द्वारा किये गये सेवा कार्यों की समीक्षा प्रस्तुत की। सेमीनार में डिस्ट्रिक्ट के 63 क्लबों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस अवसर पर हंसराज चौधरी ने भी समारोह को संबोधित किया। संचालन प्रान्तपाल अनिल अग्रवाल ने किया। प्रारम्भ में डॅा. रीना राठौड़ व ग्रुप ने ईश वदंना प्रस्तुत की। सेमीनार में प्रान्तपाल निर्वाचित रमेश अग्रवाल, के. के. कचौरिया, संजय कचौरिया सहित सहायक प्रान्तपाल नक्षत्र तलेसरा, निधि सक्सेना व पी. एस. राजावत सहित अनेक सदस्य एंव पदाधिकारी उपस्थित थे। क्लब की ओर से हंसराज चौधरी ने प्रान्तपाल व अन्य सदस्यों के हाथों भी वक्ताओं को स्मृति चिन्ह दिलवाए।