उदयपुर। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में चोरी एवं नकबजनी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने अब तक नौ वारदातों का खुलासा किया है। इनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक अजयपाल लांबा के निर्देशानुसार विशेष टीम ने अंतरजिला नकबजनी की करीब एक दर्जन वारदातों को अंजाम देने के मामले में मुख्ये सरगना संगरून निवासी नाथूसिंह राजपूत और उसके साथी माल खमनोर राजसमंद निवासी सुरेंद्रसिंह पुत्र प्रेमसिंह राजपूत, कुण्डा राजसमंद निवासी शंकरलाल पुत्र केसुलाल गायरी और देबारी प्रतापनगर निवासी कल्याण सिंह पुत्र गोपालसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया। प्रारंभिक पूछताछ में उदयपुर शहर व राजसमंद जिले में मचीन्द व गोगुंदा थाना क्षेत्र में कठार, सांगठ में शराब की दुकानों व बरोडिय़ा में किराणे की दुकान सहित नौ जगह वारदातें करना स्वीकार किया है। उनसे पूछताछ जारी है और कई वारदातों के खुलासा होने की उम्मीरद है।