जेल से भी गैंग को पैसे देने के लिए कई लोगों से करवाए थे फोन
उदयपुर। शहर की प्रतापनगर पुलिस ने गत दिनों एक युवक को अपनी दुकान में बुलाकर मारपीट कर पैसों की मांग को लेकर धमकाने के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने इस युवक को जेल से बदमाशों से फोन करवाकर गैंग को पैसे देने और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मयूर पुत्र जुगलकिशोर बेदी निवासी दक्षिणी सुंदरवास ने मामला दर्ज करवाया कि फतहपुरा में एक स्थान पर पीछे से आई कार की टक्कर से वह नीचे गिर पड़ा। इसी दौरान कार से तीन युवक उतरे। उसमें से एक युवक जिसका नाम मुकेश माहेश्वरी है और दोनों ने उसके साथ मारपीट की। मारपीट के दौरान उससे मोबाईल नम्बर और पता पूछ लिया। कुछ दिनों बाद मुकेश ने फोन कर उसे दुर्घटना में कार को नुकसान होने पर 25 हजार रूपए की मांग की तो उसने मना कर दिया। जिस पर अगले दिन उसकी दुकान पर कुछ युवक आए और उसके आयड़ स्थित मुकेश माहेश्वरी के कार्यालय पर बुलाया। जिस पर शाम को इस कार्यालय पर गया था। जहां पर कुछ युवकों ने उसे कमरे में बंद कर उसके साथ मारपीट की और 25 हजार मांगे। इस दौरान एक युवक ने पिस्तौल निकालकर उसकी कनपटी पर रख दी और उसके माता-पिता को गोली मारने की धमकी दी। उसके मोबाईल पर पिछले कई समय से जेल से युवक फोन कर अपनी गैंग के लिए पांच लाख रूपए मांग रहे है। नहीं देने पर माता-पिता को जान से मारने की धमकी दे रहे है। मना करने पर कुछ युवक उसे जबरन पकडक़र खांजीपीर लेकर गए। जहां पर उसके साथ मारपीट की और हाथ में कुछ रूपए पकड़ाकर फोटों खींचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच करते हुए मोहम्मद साजिद पुत्र शफी मोहम्मद निवासी फारूखे आजम नगर और शराफत हुसैन पुत्र फैय्याज हुसैन निवासी गणेशघाटी पुरोहितों का खुर्रा घंटाघर को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी पीडि़त की बडग़ांव स्थित दुकान पर गए थे और धमकाया था। पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।