रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा पर्यावरण पुरूस्कार वितरण समारोह
उदयपुर। यदि पर्यावरण के प्रति युवाओं में जनचेतना जागृत होगी तो नि:सन्देह पर्यावरण संबधी समस्याओं से जूझ रहे देश में कुछ हद तक समस्याओं पर काबू पाया जा सकेगा।
यह कहना था डिविजनल फोरेस्ट ऑफिसर आर.के.जैन का। जो रोटरी क्लब उदयपुर,तुलसी निकेतन स्कूल एवं भारतीय पर्यावरण शिक्षा एवं अनुसंधान परिषद सीरी के संयुक्त तत्वावधान में रोटरी बजाज भवन में आयोजित रोटरी पर्यावरण पुरूस्कार-2014 वितरण समारोह में आयोजित संगोष्ठी में बोल रहे थे। उन्होनें कहा कि पर्यावरण विकास के साथ विनाश भी लेकर आता है, इसे रोकने के लिए हमें सघन वृक्षारोपण करने की ओर स्व-प्रेरित होना होगा। यदि पश्चिम दिशा वाले मकान के बाहर दो पेड़ लगा दिेय जाए तो मकान का तापमान 4 डिग्री तक कम हो जाएगा।
इस अवसर पर अन्य वक्ता डिविजनल फोरेस्ट ऑफिसर ओ.पी.शर्मा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण करना अकेले सरकार के बूते की बात नहीं है। इसके लिए रोटरी जैसी अन्य संस्थाओं को आगे आना होगा। पर्यावरण संरक्षण शुरूआत हमें अपने घर से ही करनी होगी। पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने भी संगोष्ठी को संबोधित किया।
क्लब की पर्यावरण कमेटी के चेयरमेन डॅा. यशवन्त सिंह कोठारी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण हेतु चलाये जा रहे कार्यक्रमों को आन्दोलन का रूप देना होगा तभी हम सफलता की दिशा में एक कदम आगे बढ़ सकेंगे। क्लब अध्यक्ष बी.एल.मेहता ने इस अवसर पर कहा कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्लब ने पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में अनेक कार्यक्रम किए जिसमें सघन वृक्षारोपण के साथ-साथ पौध वितरण कार्यक्रम भी शामिल था। इस क्षेत्र में अब भी अनेक कार्यक्रम करने की आवश्कयता है ताकि शहर प्रदुषण रहित बन सके।
ये हुए सम्मानित- इस अवसर पर अतिथियों द्वारा क्लब द्वारा गत 20 अप्रेल को हिरण मगरी से. 4 स्थित तुलसी निकेतन में पर्यावरण संरक्षण पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं श्रेष्ठ कार्यकर्ता के लिए डॅा.पी.सी.जैन,श्रेष्ठ संस्था का पुरूस्कार श्री अग्रसेन सहायता कोष ट्रस्ट -एलपीजी शवदाह गृह को, श्रेष्ठ औद्योगिक प्रतिष्ठान का सिक्योर मीटर्स को,श्रेष्ठ गृह वाटिका का पुरूस्कार जी. एल. तिवारी व डॅा. राजीव बैराठी, श्रेष्ठ फल बागान प्रतियोगिता का पुरूस्कार हीरालाल कटारिया को, पर्यावरण प्रेमी दिनेश कुमार जैन को पर्यावरण मित्र पुरूस्कार, विद्यालय स्तरीय पर्यावरण पोस्टर प्रतियोगिता में प्रांजल व्यास को प्रथम,रूतुजा माली द्वितीय तथा महेन्द्र सिंह राठौड़ को तृतीय, बधिर विद्यालय की सुश्री मोनिका वसीटा को प्रथम एंव विजयसिंह चुण्डावत को द्वितीय, पर्यावरण कविता प्रतियोगिता में गायत्री मेघवाल को प्रथम, लीना सुथार को द्वितीय, फिजा खान को तृतीय, पर्यावरण नारा प्रतियोगिता में विजयलक्ष्मी को प्रथम, शैफाली कटारिया को द्वितीय व श्रवणसिंह को तृतीय, पर्यावरण निबन्ध प्रतियोगिता में भावेश सोनी प्रथम, लिशा कुमावत को द्वितीय व प्रीति राजपूत को तृतीय पुरूस्कार से प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
समारोह में पर्यावरण चित्रकला प्रतियोगिता में नर्सरी से एलकेजी कक्षा स्तर पर रूद्र राव प्रथम, उज्जवशी राणावत द्वितीय व ख्याति सोनी तृतीय,यूकेजी से कक्षा प्रथम में प्रेक्षा कोठारी प्रथम, धेर्य बोर्दिया द्वितीय, वेदिका कुवेरा तृतीय, कक्षा द्वितीय से कक्षा चतुर्थ तक में जय डागा प्रथम, निशान्त बोर्दिया द्वितीय व धु्रव जैन तृतीय, कक्षा पंाचवी से कक्षा आठ तक में वंशिका प्रथम, मोहम्मद हयात खान द्वितीय तथा ईशिता नेहरिया तृतीय को भी प्रशसित पत्र एंव स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में दीपिका शर्मा प्रथम,राजस्वी राव द्वितीय, व जीत शर्मा तृतीय रही जबकि कनिष्ठ वर्ग में आन्या पारख प्रथम, सुविज्ञा गुप्ता द्वितीय तथा हितार्थ अरोरा तृतीय, पर्यावरण क्विज प्रतियोगिता में एमडीएस स्कूल के कल्प जैन प्रथम, सेन्ट एन्थेनी स्कूल के कनिश जैन द्वितीय व एमडीएस स्कूल के मुकुल जैन सौरभ वर्मा तृतीय रूप में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सचिव सुरेन्द्र जैन, कार्यक्रम के को-चेयरमेन डी.पी.धाकड़ ने भी अपने विचार रखे। अंत में डी.पी.धाकड़ ने धन्यवाद ज्ञापित किया।