उदयपुर। सात दिवसीय छठां राष्ट्रीय कूडो मार्शल आर्ट प्रशिक्षण शिविर एवं राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2015 खंडाला (महाराष्ट्र) के डीसी स्पोट्र्स हॉल में 12 मई को सम्पन्न हुई। जिसमें उदयपुर से रेन्शी राजुकमार मेनारिया ने नेतृत्व में 22 कूडो खिलाडिय़ों ने भाग लेकर 5 स्वर्ण सहित कुल 13 पदकों पर कब्जा जमा कर एक कीर्तिमान स्थापित किया है।
कूडो वेस्टर्न इंडिया के निदेशक एवं राजस्थान कूडो के अध्यक्ष रेन्शी राजकुमार मेनारिया ने बताया कि इस राष्ट्रीय चेम्पियनशीप में राजस्थान से उदयपुर के 22 खिलाडिय़ों सहित कुल 60 कूडो खिलाडिय़ों ने भाग लिया जिसमें से उदयपुर के 13 पदकों सहित राजस्थान ने प्रतियोगिता में में दंाव पर लगे कुल 168 पदकों में से 12 स्वर्ण, 3 रजत एंव 11 कांस्य कुल 28 पदकों पर कब्जा जमा वहंा पर राजस्थान का परचम फहराया।
उन्होंने बताया कि चेम्पियनशीप के मुख्य अतिथि के रूप में बॉलीवुड कलाकार कूडो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अक्षय कुमार एवं अंतरराष्ट्रीय ग्राण्ड मास्टर जोकुचो-ताकाशी-अजूमा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लिया। प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण अक्षय कुमार के बेटे आरव भाटिया, राजस्थान के उभरते कूडो खिलाड़ी विपाश मेनारिया एवं प्रतियोगिता में उदयपुर की छह वर्ष की सबसे छोटी खिलाड़ी लक्षिता पंवार ने स्वर्ण पदक पर फाइट्स कर इसे जीता।
राजस्थान टीम से स्वर्ण पदक जीतने वालों में तुषार मेहता, दीपक सेन, पृथ्वीराज रांकावत, धनुरसिंह यादव, लक्षिता पंवार-उदयपुर, अरविंद लोमरोड-बाड़मेर, करण व्यास, नवरत्न प्रजापत, योगेष्वर बारसा, डूलाराम बागड़ी, तनिष्का सतवत एवं योगेन्द्रसिंह शेखावत-बीकानेर,रजत पदक विजेता विपाश मेनारिया, राजनंदिनी मेनारिया-उदयपुर, मुकेष खत्री, मयंक जोषी एवं मोहित खत्री-बाड़मेर तथा कांस्य पदक विजेता मंजू मेनारिया, युवराज शक्तावत, प्रियुल मेनारिया, रितुल मेनारिया, अक्षयराजसिंह जोधा, मनीष पंवार-उदयपुर, हिमांषु बाड़मेर, देवकिशन प्रजापत, आकाष गुर्जर, लकी शर्मा, रिषभसिंह पडियार व अंजली व्यास बीकानेर रहे।