41 लाख की लगात से 4 कक्षाकक्षों का हुआ उद्घाटन
उदयपुर। महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने कहा कि समाज सेवा के क्षेत्र मे पूरे देश ही नही बल्कि पूरे विश्व में हजारों संस्थाए काम कर रही है। सभी का अपना अपना स्तर है, अपनी सीमाएं और कार्य क्षैत्र हैं, ऐसे में उदयपुर लेकसिटी राउण्ड टेबल इण्डिया एवं लेडिज सर्किल इण्डिया द्वारा शिक्षा के क्षेत्र मे शिक्षा की आजादी के नारे के साथ स्कूल में कक्षाकक्षों का निर्माण कर शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षा से जोडऩे का जो प्रयास किया गया हैं वह सराहनीय के साथ-साथ अनुकरणीय भी है।
वे आज उदयपुर लेकसिटी राउण्ड टेबल इण्डिया एवं लेडिज सर्कल इण्डिया द्वारा बडग़ांव के मनोहरपुरा में विद्या निकेतन उच्च प्राथमिक विद्यालय मे तैयार किये गये कक्षा कक्षों के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के पद से बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि समाज सेवा का कार्य छोटा हो या बड़ा लेकिन उसको करने के बाद जो मन को शान्ति, दिल को सुकून और आत्मा को संतोष मिलता है उसकी कोई सीमा नहीं होती है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी शिक्षा मे बालिकाओं के स्तर को सुधारने के लिए बेटी बचाओं के साथ ही बेटी पढ़ाओं को भी नारा दिया हैं। हमे इस अभियान मे अपनी पूर्ण सहभागिता निभाते हुए अभियान को सफल करने मे सहयोग करना चाहिये।
उदयपुर लेकसिटी राउण्ड टेबल इण्डिया के योजना संयोजक शशांक सिंघवी ने इस मौके पर राउण्ड टेबल इण्डिया की जानकारी देते हुए कहा कि यह अन्तर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर का सेवा समूह हैं जिसमें सभी युवा लोगो की भागीदारी हैं। उन्होने बताया कि इस क्रम मे राउण्ड टेबल इण्डिया की शुरूआत 2009 एवं लेडिज सर्कल इण्डिया की शुरूआत 2011 मे हुई है। समूह द्वारा शिक्षा, चिकित्सा आदि क्षेत्रों मे कई उल्लेखनीय कार्य किये जाते रहे हैं।
उदयपुर लेकसिटी राउण्ड टेबल इण्डिया के चेयरमेन नितिन गट्टानी ने विद्या निकेतन स्कूल मे तैयार किये गये कक्षा कक्षो की जानकारी देते हुए बताया कि इस स्कूल मे प्रथम तल पर 6 एवं द्वितीय तल पर 4 कमरो के साथ 1 प्रचार्य कक्ष, बालक-बालिकाओं के लिए 41 लाख की लागत से पृथक शौचालय, शुद्ध पानी की व्यवस्था के साथ ही 1 स्टोर रूम का निर्माण किया गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान मे राउण्ड टेबल इण्डिया पूरे विश्व मे फैला हुआ हैं जिसमे 18 हजार स्कूलो में 138 करोड़ कि लागत से 50 हजार कक्षा कक्षों का निर्माण किया हैं जिससे अभी तक करीब 60 लाख बच्चे लाभान्वित हुए है।
कार्यक्रम मे स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष खुबीलाल सिंघवी, याजना संयोजक सौरभ कोठारी, मनोहरपुरा पार्षद भगवाल खारोल, पार्षद अतुल चण्डालिया, लेडिज सर्किल की चेयरपर्सन संगीता गट्टानी, सचिव लवली हिंगड़ एवं स्कूल स्टॉफ व बच्चे उपस्थित थे। कार्यक्रम के अन्त मे सचिव मनु बंसल द्वारा इन कक्षा कक्षों के निर्माण मे सहयोग करने के लिए सभी दान-दाताओ एवं आर्किटेक अजय दक को नि:शुल्क सेवा देने पर आभार प्रकट किया। संचालन संजय दक ने किया।