उदयपुर। रेजोनेंस के उदयपुर चैप्टर की ओर से शनिवार को कृषि महाविद्यालय के सभागार में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें दो सत्र हुए। पहले सत्र का विषय असाधारण बच्चों को लेकर था जिसे रेजोनेंस के प्री फाउंडेशन कैरियर केयर कार्यक्रम के विभागाध्यक्ष नीलेश गुप्ता ने संबोधित किया। गुप्ता ने बच्चों और प्रतिभा निखारने के तरीके, उनकी विभिन्न आदतों पर चर्चा की. गुप्ता ने बच्चों के लिए किसी भी स्ट्रीम में कैरियर बनाने के लिए जल्दी शुरू करने पर जोर दिया. साथ ही बच्चे के समग्र विकास के लिए गतिविधियों पर जोर दिया.
दूसरा सत्र भारतीय विज्ञान इंजीनियरिंग पात्रता (ISEET) का था जो आईआईटी – जेईई और एआईईईई के प्रस्तावित नए पैटर्न पर आधारित था। इसे रेजोनेंस एजुवेंचर्स प्राइवेट लि. में भौतिकी विभाग के प्रमुख चन्द्र शेखर शर्मा ने संबोधित किया.
उन्होंने बताया कि ISEET के लिए प्रस्तावित परिवर्तनों में बारहवीं बोर्ड के मार्क्स को 40 प्रतिशत तथा प्रवेश परीक्षा के 60 प्रतिशत मार्क्स को वेटेज दिया जाएगा। यह दो पत्रों में होगा। पहला मुख्य पेपर होगा जिसमें एप्टीट्यूड से सम्बन्धित प्रश्न होंगे। दूसरा एडवांस पत्र होगा जिसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री एवं मैथ्स के प्रश्न होंगे। शर्मा ने कहा कि इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के पैटर्न में बदलाव की किसी भी तरह का सामना करने के लिए रेजोनेंस पूरी तरह तैयार है. रेजोनेंस ने बोर्ड और मुख्य व अग्रिम परीक्षण के उद्देश्य से व्यक्तिपरक पैटर्न के कवरेज की अध्ययन सामग्री पहले ही तैयार कर ली है.
अंत में रेजोनेंस द्वारा आयोजित रेजोस्टार्ट-2012 के विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिया गया. ऑल इंडिया रैंक में स्थान बनाने वाले यश गुप्ता को रजत पदक के साथ 6 दिनों की सिंगापुर यात्रा का ट्रिप जीता जबकि उसी क्लास की के पलक जैन को ऑल इंडिया रैंक-3 आने पर कांस्य पदक के साथ एक लैपटॉप जीता.