उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ़ इंजीनियरिंग के वार्षिकोत्सव प्रशान्तम-2018 का समापन शनिवार को स्वामी विवेकानंद सभागार में हुआद्य तीन दिनों तक चले वार्षिकोत्सव के अंतर्गत आयोजित की गई प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम के अंतिम दिन आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि राजसमंद जिला कलेक्टर प्रेमचंद बेरवाल थेद्य समारोह में पेसिफिक विश्वविद्यालय के सचिव राहुल अग्रवाल, कुलपति प्रोण् बीण् पीण् शर्माए रजिस्ट्रार शरद कोठारी, निदेशक तकनीकी नेशनल इन्फोर्मेटिक सेंटर डॉ विपिन खन्ना, प्रो आर के एरन, डॉ मुकेश श्रीमाली विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए, फैकल्टी ऑफ़ इंजीनियरिंग के निदेशक पीयूष जवेरिया ने गत शैक्षणिक सत्र में संस्था द्वारा प्राप्त की गई उल्लेखनीय उपलब्धियों की जानकारी दी तथा वार्षिकोत्सव के सफल सञ्चालन के लिए आयोजन समिति को धन्यवाद दियाद्य संस्थान से गत वर्ष ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग कंपनी में 15 लाख वार्षिक के सर्वाधिक पैकेज पर चयनित होने वाले इंजीनियरिंग छात्र सत्यपाल सिंह राणावत के माता-पिता एवं भारतीय सेना द्वारा आयोजित एस एस सी परीक्षा के तकनीकी वर्ग में देश में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली सुनिया राजपूत को सम्मानित किया गया। साथ ही गत शैक्षणिक सत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पारितोषिक प्रदान किये गएद्य अंतिम दिन आयोजित एकल गायन प्रतियोगिता में विशवए समूह गायन में आकांक्षा जैन एवं ऋषभ येरवालए एकल नृत्य में दीपाली जैनए समूह नृत्य में राघव एवं टीम विजेता रहे। फैशन शो प्रतियोगिता में बेस्ट पर्सनालिटी मुरिफ़ात एवं नीतू, बेस्ट कॉस्ट्यूम में बहादुर सिंह एवं दीपिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सञ्चालन केतकी मूंदड़ा तथा डॉ. ऋतु खन्ना ने किया।