उदयपुर। समता युवा संघ द्वारा आयोजित गुरूदर्शन यात्रा के तहत साधुमार्गीय संघ उदयपुर से अपने गुरू आचार्य रामलाल जी म.सा. के दर्शनार्थ 325 महिला-पुरूष समाजजन रतलाम के लिये रवाना हुए, जिनकी 23 सितम्बर को वापसी होगी।
संघ अध्यक्ष सुनील मेहता ने बताया कि इस वर्ष रतलाम में आयोजित साधना महोत्सव आचार्य प्रवर रामलाल म.सा. की निश्रा में तप एवं संयम के कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। इस चातुर्मास काल के 2 माह में वहंा अब तक 108 मासखमण के पचखाण हो चुके है।
यात्रा संयोजक मनीष कोठारी ने बताया कि यह त्रि-दिवसीय यात्रा 23 सितम्बर को पुनः लौटेगी। युवा सदस्य पूना के पुलकित गुलगुलिया ने 65 उपवास की तपस्या के प्रत्याख्यान किये गये तथा तपस्या जारी है। श्रावक समाज में कर्म निर्जरा की एक नई दिशा प्रदापित कार्यक्रम लोच के तहत अब तक के सर्वाधिक 400 कैश लोच पूर्ण हो गये है और कर्म निरतंर जारी है।
नतिन वया ने बताया कि यात्रा प्रस्थान के अवसर पर समाज सेवी एवं उद्योगपति मानिक नाहर,पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश कोठारी,मना बाई पानगड़िया, नरेश सिंघवी,हेमंत वया,आदि गणमान्य नागरिक एवं समाजजन मौजूद थे।