उदयपुर। दी इन्स्टीट्यूट आॅफ चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट्स आॅफ इंडिया की उदयपुर षाखा व कमेटी आॅफ केपेसीटी बिल्डिंग आॅफ मेम्बर्स इन प्रेक्टिस के संयुक्त तत्वावधान में सेक्टर 14 स्थित आईसीएआई भवन में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में 700 से अधिक चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस ने भाग लिया।
षाखा अध्यक्ष सीए. मनीश नलवाया ने बताया कि सेमिनार दो सत्रो में किया गया। प्रथम सत्र में वक्ता दिल्ल्ी के सीए पुरूशोत्तम प्रसाद सिंह ने जीएसटी मंे संषोधन व जीएसटीआर 9 एवं एम एस एम ई एक्ट पर तथा द्वितीय सत्र में दिल्ली के ही सीए राजीव आहुजा बेनामी लाॅ एवं (बड्स) अध्यादेष पर चर्चा की सीए नलवाया ने बताया कि उदयपुर ब्रांच पूरे देष में किसी सेमिनार का लाइव टेलीकास्ट करने वाली देष की पहली सीए ब्रांच बनी। इस सेमिनार को उदयपुर ब्रांाच की वेबसाइट पर लाइव रिले किया गया जिससे पूरे देष के सीए लाभंावित हुये।
उदयपुर। दी इन्स्टीट्यूट आॅफ चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट्स आॅफ इंडिया की उदयपुर षाखा व कमेटी आॅफ केपेसीटी बिल्डिंग आॅफ मेम्बर्स इन प्रेक्टिस के संयुक्त तत्वावधान में सेक्टर 14 स्थित आईसीएआई भवन में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में 700 से अधिक चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस ने भाग लिया।
षाखा अध्यक्ष सीए. मनीश नलवाया ने बताया कि सेमिनार दो सत्रो में किया गया। प्रथम सत्र में वक्ता दिल्ल्ी के सीए पुरूशोत्तम प्रसाद सिंह ने जीएसटी मंे संषोधन व जीएसटीआर 9 एवं एम एस एम ई एक्ट पर तथा द्वितीय सत्र में दिल्ली के ही सीए राजीव आहुजा बेनामी लाॅ एवं (बड्स) अध्यादेष पर चर्चा की सीए नलवाया ने बताया कि उदयपुर ब्रांच पूरे देष में किसी सेमिनार का लाइव टेलीकास्ट करने वाली देष की पहली सीए ब्रांच बनी। इस सेमिनार को उदयपुर ब्रांाच की वेबसाइट पर लाइव रिले किया गया जिससे पूरे देष के सीए लाभंावित हुये।