राजस्थान बजट और उदयपुर
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को राजस्थान विधानसभा में 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले का आखिरी बजट प्रस्तुत किया। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि आम जन को यह चुनाव से पहले का चुनावी बजट लगेगा परंतु यह बजट 2028 को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इस बजट में कुछ नई घोषणाएं की गई तो वहीं कुछ पुरानी योजनाओं के आकार एवं फायदों में वृद्धि की गई।शिक्षा के क्षेत्र में की गई बजट घोषणाओं में नवीन महाविद्यालय की स्थापना, नए महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल, ब्लॉक स्तर के एक उच्च माध्यमिक विद्यालय में कला, वाणिज्य, विज्ञान एवं कृषि संकाय खोले जाने जैसी घोषणा शामिल थी।
स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रमुख घोषणा चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में बीमा राशि को 10 लाख से 25 लाख रुपए तक किए जाने की थी।
इसके अलावा बजट में यह घोषणा भी की गई कि 100 यूनिट तक बिजली का उपभोग निशुल्क होगा। साथ ही बीपीएल एवं उज्जवला योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थियों को एलपीजी सिलेंडर ₹500 में दिया जाएगा।
उदयपुर को क्या मिला ?
- उदयपुर के लिए सबसे बड़ी सौगात देवास-3 एवं देवास-4 बांध निर्माण की घोषणा रही। इन बांधों का निर्माण 1691 करोड़ रुपयों की लागत से होगा। इससे उदयपुर को पेयजल की अतिरिक्त आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। इस परियोजना से झीलों की नगरी कहे जाने वाले उदयपुर में पीने के पानी की समस्या हल हो जाएगी।
- बजट में राज्य के 50 उपखंडों में औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना का प्रस्ताव रखा गया है जिनमें उदयपुर के लसाडिया, कोटडा, झाडोल, ऋषभदेव, सेमारी, सलूंबर एवं सराडा शामिल है।
- उदयपुर में आगामी वर्ष में दिव्यांग महाविद्यालय की स्थापना की घोषणा भी की गई है। युवाओं में वैज्ञानिक सोच का प्रसार प्रचार करने के लिए उदयपुर में साइंस पार्क एवं प्लैनेटेरियम की स्थापना की जाएगी।
- उदयपुर के महिला आईटीआई में इलेक्ट्रिक ट्रेड की शुरुआत भी की जाएगी।
- उदयपुर शहर में भुवाणा चौराहे से भुवाणा गांव तक एलिवेटेड रोड का निर्माण 90 करोड़ की लागत से होगा।
- उदयपुर में सेक्टर 3 से मादड़ी इंडस्ट्रीयल एरिया को जोड़ने वाले आड़ नदी पर बने ब्रिज को 4 लेन किया जाएगा।
- उदयपुर, बांसवाड़ा सहित सहित 8 मेडिकल कॉलेजों व जिला चिकित्सालयों में क्रिटिकल केयर ब्लॉक स्थापित किए जाएंगे।
- उदयपुर के सराड़ा, ऋषभदेव, सलूंबर, लसाडिया, झाड़ोल, कोटड़ा व सेमारी, बांसवाड़ा के सज्जनगढ़, चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा, भदेसर, डूंगरपुर के चिखली, सांवला, राजसमंद का कुंभलगढ़ व देवगढ़, प्रतापगढ़ के पीपलखूंट, छोटी सादड़ी व धरियावद में औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना होगी।
- उदयपुर में एयर कार्गो की स्थापना होगी।
- उदयपुर, कोटा और जोधपुर और अजमेर शहर के लिए थ्री-डी सिटी परियोजना की घोषणा ।
- गोल्फ टूरिज्म : उदयपुर, माउंट आबू, जोधपुर सहित 5 प्रमुख पर्यटन स्थलों पर 125 करोड़ रुपए की लागत से अंतरराष्ट्रीय स्तर के गोल्फ कोर्स विकसित किए जाएंगे।
- उदयपुर के नीमच माता मंदिर और नाथद्वारा के जलदेवी सांसेरा चित्तौड़गढ़ के गंगेश्वर जी मातृकुण्डिया मंदिर में जीर्णोद्धार के कार्य होंगे।
- महाराणा प्रताप की निर्वाण स्थली चावंड में पैनोरमा बनेगा।
- खेरवाड़ा में अतिरिक्ति पुलिस अधीक्षक कार्यायल खुलेगा।
- उदयपुर के खेरवाड़ा और राजसमंद के भीम में नगर पालिका बनेगी।
- उदयपुर जिले में डाया बांध में जल आवक बढ़ाने के लिए टीडी नदी पर 200 करोड़ रूपए की लागत से जावर एनिकट बनेगा ।
- उदयपुर संभाग को क्या मिला
उदयपुर संभाग के लिए बजट में सबसे बड़ी घोषणा प्रतापगढ़ एवं राजसमंद जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना को माना जा सकता है। इससे प्रदेश के मेडिकल छात्रों को और अधिक अवसर प्राप्त हो सकेंगे। नए मेडिकल कॉलेज की स्थापना से संभाग में चिकित्सा सुविधाओं के स्तर में बढ़ोतरी एवं सुधार देखने को मिलेगा। - इसके अलावा बजट में खेलों को बढ़ावा देने के लिए भी कुछ घोषणा की गई है जिनमें बांसवाड़ा में फुटबॉल अकादमी खोले जाना शामिल है। इसके अलावा बजट में बांसवाड़ा के गोविंद गुरु विश्वविद्यालय में इनक्यूबेशन एवं इनोवेशन सेंटर खोले जाने का प्रस्ताव है।
- नाथद्वारा राजसमंद में आयुर्वेद, योग व प्राकृतिक चिकित्सा का एकीकृत महाविद्यालय खोला जाएगा।
- निम्बाहेड़ा में नर्सिंग कॉलेज खुलेगा।
- राजसमंद बांध में जल उपलब्धता बढ़ाने के लिए खारी फीडर की क्षमता संवर्धन कार्य होगा। इस पर 80 करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे।
इसके अलावा डूंगरपुर के गलियाकोट को कन्या महाविद्यालय की सौगात मिली है।