कटारिया की नाक का सवाल बने महिला समृद्धि अर्बन कोपेरेतिव बैंक के चुनाव में देर रात तक गहमा गहमी रही. शाम पांच बजे से शुरू हुआ समर्थकों का इंतज़ार रात तक चल रहा था. कई बार माहौल बना, कभी कटारिया के पक्ष में तो कभी ताराचंद गुट के पक्ष में. रात १०.३० बजे तक की जानकारी के अनुसार पांचवे दौर की गिनती जारी थी. सभी दौर में कटारिया का पलड़ा भारी था. इससे पूर्व मंगलवार सुबह शांतिपूर्ण शुरू हुए. दोनों गुटों के लोग अपने-अपने प्रत्याशियों का प्रचार करते हुए समर्थन की अपील कर रहे थे. नगर परिषद गाते के सामने वाले बूथ पर कुछ देर पूर्व भाजपा का समर्थन कर रहे पारस सिंघवी और ताराचंद गुट का समर्थन कर रहे राजेश वैष्णव के बीच कहा-सूनी हो गयी. बाद में मौके पर पुलिस आयी और दोनों को इधर-उधर किया. पुलिस ने शिकायत पर एक कार चालक को गिरफ्तार किया. कार से शस्त्र बरामद होने पर पुलिस उसे गिरफ्तार कर ले गयी.
दोनों गुटों के लोग अपने-अपने समर्थकों की बाडेबंदी में लगे थे. पार्टी की और से चंचल अग्रवाल, पारस सिंघवी, जिनेन्द्र शास्त्री, किरण जैन, मांगीलाल जोशी, रूपलाल जैन आदि लगे थे वहीँ ताराचंद गुट की और से अनिल सिंघल, भगवान वैष्णव, दिनेश माली, राजराजेश्वर जैन आदि प्रचार में लगे रहे.