सियाचिन की बर्फीली सीमा पर शहीद हुए उदयपुर के नौनिहाल लेफ्टिनेंट अर्चित वर्दिया का अंतिम संस्कार बुधवार सुबह सम्मान के साथ रानी रोड श्मशान पर किया गया. उनकी शव यात्रा सेना के एकलिंगगढ़ छावनी चिकित्सालय से निकली जो माछला मगरा स्थित उनके बड़े पापा के निवास पर पहुंची. वहां से उदयपोल, सूरजपोल होते हुए रानी रोड शमशान घाट पहुंचे. जहाँ सेना की रेजिमेंट १७५ मीडियम के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ओनर दिया. उनकी चिता को मुखाग्नि उनकी बहन दिव्यानी ने दी. उनकी देह पञ्चतत्व में विलीन हो गयी.इस अवसर पर राज्य के जनजाति मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय, सांसद रघुवीर मीना, जिला कलक्टर हेमंत गेरा, एडीएम् एम्.एल.चौहान, त्रिलोक पुरबिया आदि मौजूद थे.