उदयपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की और से बुधवार को भ्रष्टाचार के विरोध में आंदोलन शुरू किया गया. सुबह ११ बजे एबीवीपी कार्यकर्ता शहर के टाउन हॉल में जमा हुए. जहाँ से प्रदर्शन करते हुए रैली के रूप में कलक्ट्रेट पहुंचे. विद्यार्थीयों ने यहाँ केंद्र एवं राज्य सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. बाद में राज्यपाल एवं राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया. वहां आयोजित आमसभा में नेताओं ने कहा की केंद्र सरकार का धुल-मूल रवैया देश को डूबा रहा है.